बर्मिंघम: वेटलिफ्टिंग के 96 किग्रा भार वर्ग में भारत के विकास ठाकुर ने रजत पदक जीत लिया है. उन्होंने कुल 346 किग्रा भार उठाया. विकास ने स्नैच राउंड में 155 किग्रा और क्लीन एंड जर्क राउंड में 191 किग्रा भार उठाया था. यह भारत का 12वां पदक है.
भारत को अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 12 पदक मिल चुके हैं. भारत ने चार गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारत को सबसे ज्यादा 8 पदक वेटलिफ्टिंग में मिले हैं. भारत ने वेटलिफ्टिंग के 10 वजन वर्ग में तीन स्वर्ण पदक सहित सात पदक जीते है. देश भारोत्तोलन की पदक तालिका में कनाडा (दो स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य) से आगे शीर्ष पर चल रहा है.
-
1️⃣2️⃣th 🏅 FOR INDIA 🇮🇳 🥳@thakur671 wins his 3rd Consecutive medal 🥈🥉🥈 at #CommonwealthGames 🔥 🔥
— SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Vikas clinched 🥈 in Men's 96kg Final with a total lift of 346Kg 🏋♂️ at #B2022
Snatch- 155kg
C&J- 191kg
With this #TeamIndia🇮🇳 wins its 8️⃣th Medal in 🏋♀️ 💪#Cheer4India pic.twitter.com/eSuHjBRoPF
">1️⃣2️⃣th 🏅 FOR INDIA 🇮🇳 🥳@thakur671 wins his 3rd Consecutive medal 🥈🥉🥈 at #CommonwealthGames 🔥 🔥
— SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2022
Vikas clinched 🥈 in Men's 96kg Final with a total lift of 346Kg 🏋♂️ at #B2022
Snatch- 155kg
C&J- 191kg
With this #TeamIndia🇮🇳 wins its 8️⃣th Medal in 🏋♀️ 💪#Cheer4India pic.twitter.com/eSuHjBRoPF1️⃣2️⃣th 🏅 FOR INDIA 🇮🇳 🥳@thakur671 wins his 3rd Consecutive medal 🥈🥉🥈 at #CommonwealthGames 🔥 🔥
— SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2022
Vikas clinched 🥈 in Men's 96kg Final with a total lift of 346Kg 🏋♂️ at #B2022
Snatch- 155kg
C&J- 191kg
With this #TeamIndia🇮🇳 wins its 8️⃣th Medal in 🏋♀️ 💪#Cheer4India pic.twitter.com/eSuHjBRoPF
ठाकुर का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह दूसरा रजत पदक है. वह साल 2014 ग्लास्गो खेलों में भी दूसरे स्थान पर रहे थे, जबकि गोल्ड कोस्ट में 2018 में उन्होंने कांस्य पदक जीता था. समोआ के डॉन ओपेलोगे ने कुल 381 किग्रा (171 किग्रा और 210 किग्रा) वजन उठाकर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता और अपने 2018 के प्रदर्शन के सुधार किया, जहां उन्होंने रजत पदक जीता था.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: टेबल टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड, मेंस टीम इवेंट में लगातार दूसरी बार चैंपियन
फिजी के टेनिएला टुइसुवा रेनीबोगी ने कुल 343 किग्रा (155 किग्रा और 188 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया. राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के पांच बार के पदक विजेता ठाकुर स्नैच में तीन प्रयास में 149 किग्रा, 153 किग्रा और 155 किग्रा वजन उठा और वह इस वर्ग के खत्म होने के बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे थे. क्लीन एवं जर्क में ठाकुर ने 187 किग्रा वजन उठाकर शुरुआत की.
दूसरे प्रयास में उन्हें 191 किग्रा वजन उठाने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन पंजाब का भारोत्तोलक इस प्रयास में सफल रहा और इसका जश्न उन्होंने अपनी जांघ पर हाथ मारकर मनाया, जिसे भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने लोकप्रिय किया है. रजत पदक सुनिश्चित होने के बाद ठाकुर ने अपने अंतिम प्रयास में 198 किग्रा वजन उठाने का प्रयास किया, जो उनके निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से एक किग्रा अधिक था.
यह भी पढ़ें: Lawn Bowls: जिसकी गेंद तक भारत में नहीं बनती, उसमें देश की बेटियों ने रचा इतिहास
वह हालांकि यह वजन उठाने में विफल रहे. लेकिन यह स्पर्धा ओपेलोगे के नाम रही जिन्होंने स्नैच, क्लीन एवं जर्क तथा कुल भार तीनों वर्ग में कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड बनाया. स्थानीय दावेदार सिरिल टीचैटचेट ने निराश किया, क्योंकि वह क्लीन एवं जर्क में एक भी वैध प्रयास नहीं कर पाए. भारतीय वेटलिफ्टिंग दल ने अब बर्मिंघम 2022 में आठ पदक जीते हैं, जिसमें मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अचिंता शुली, संकेत सरगर, बिंद्यारानी रानी, गुरुराजा पुजारी, हरजिंदर कौर और विकास सभी ने पोडियम फिनिश हासिल किया है.
जानें किन एथलीट ने दिलाया मेडल
- 5 गोल्ड: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, लॉन बॉल्स (महिला फोर्स), टेबल टेनिस (पुरुष टीम)
- 4 सिल्वर: संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर
- 3 ब्रॉन्ज: गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर