ETV Bharat / sports

WPL Auction : मल्लिका सागर ने ऑक्शन से पहले कहा, लड़कियों की जिंदगी बदल देगा क्रिकेट

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 6:53 PM IST

महिला प्रीमियर लीग 2023 ( Women Premier League Auction 2023) को लेकर खिलाड़ियों की ऑक्शन की जिम्मेदारी महिला को ही सौंपी गई है. लीग का पहला सीजन 4-26 मार्च तक आयोजित किया जाएगा.

women premier league auction 2023 mallika sagar
mallika sagar

नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने मलिका सागर को ऑक्शननियर (ऑक्शन कराने वाला) के तौर पर चुना है. वो 25 साल से ऑक्शन करा रही हैं. आईपीएल में हमेशा पुरुष ऑक्शनर ही दिखाई देते हैं. रिचर्ड मैडले, ह्रयूज एडमीड्स और चारु शर्मा ऑक्शन का काम करते हैं. देश में पहली बार आयोजित हो रही महिलाओं की लीग में ये जिम्मेदारी मल्लिका सागर निभाएंगी. वो पुंडोल कंपनी की ऑक्शनर हैं, जो आधुनिक और कंटेपररी इंडियन आर्ट्स की स्पेशलिस्ट हैं.

𝑶𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒄𝒖𝒔𝒑 𝒐𝒇 𝒉𝒊𝒔𝒕𝒐𝒓𝒚 ✨

Meet the auctioneer for the first-ever #WPLAuction - Mallika Sagar 👏🏻

Watch as 🔝 players get ready to go under the 🔨 👉🏻 Feb 13, 1:30 PM onwards, LIVE on #JioCinema & #Sports18 📺📲#WPL #WPLonJioCinema #WomensPremierLeague pic.twitter.com/Lax1hTRu79

— JioCinema (@JioCinema) February 13, 2023

मल्लिका सागर ( Mallika Sagar ) ने कहा कि उनकी तीन पीढ़िया क्रिकेट से जुड़ी हैं और क्रिकेट को पसंद करती हैं. उन्होंने कहा की डब्ल्यूपीएल ( WPL ) से देश की महिला खिलाड़ियों को फायदा होगा. इससे लड़कियां क्रिकेट में भी अपना भविष्य उज्जवल कर सकेंगी. न केवल शहर बल्कि गांव देहात से भी लड़कियां क्रिकेट खेलने के अपने सपने का डब्ल्यूपीएल में साकार कर सकेंगी.

इसे भी पढ़े- Womens IPL Auction 2023 : आज खुलेगा पिटारा, कई महिला क्रिकेटरों की लगेगी लॉटरी

मल्लिका सागर मूल रूप से मुंबई की ही रहने वाली हैं. महिला प्रीमियर लीग ( Women Premier League ) से पहले वो प्रो कबड्डी लीग का ऑक्शन भी करा चुकी हैं. नई जिम्मेदारी पर मल्लिका ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि मुझे इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया. मैं पिछले 25 सालों से ऑक्शन करवा रही हूं. मेरे लिए ये बड़ा मौका है क्योंकि भारत में क्रिकेट लोगों की पहली पसंद है. मैं ऑक्शन लिस्ट मैं खिलाड़ियों के उनके रोल के बारे में जान रही हूं. ऑक्शन में भाग ले रहीं सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं. इस लीग से महिला क्रिकेट में काफी सुधार होगा. लड़कियां इस खेल को एक प्रोफेशन के तौर पर अपनाएंगी.

नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने मलिका सागर को ऑक्शननियर (ऑक्शन कराने वाला) के तौर पर चुना है. वो 25 साल से ऑक्शन करा रही हैं. आईपीएल में हमेशा पुरुष ऑक्शनर ही दिखाई देते हैं. रिचर्ड मैडले, ह्रयूज एडमीड्स और चारु शर्मा ऑक्शन का काम करते हैं. देश में पहली बार आयोजित हो रही महिलाओं की लीग में ये जिम्मेदारी मल्लिका सागर निभाएंगी. वो पुंडोल कंपनी की ऑक्शनर हैं, जो आधुनिक और कंटेपररी इंडियन आर्ट्स की स्पेशलिस्ट हैं.

मल्लिका सागर ( Mallika Sagar ) ने कहा कि उनकी तीन पीढ़िया क्रिकेट से जुड़ी हैं और क्रिकेट को पसंद करती हैं. उन्होंने कहा की डब्ल्यूपीएल ( WPL ) से देश की महिला खिलाड़ियों को फायदा होगा. इससे लड़कियां क्रिकेट में भी अपना भविष्य उज्जवल कर सकेंगी. न केवल शहर बल्कि गांव देहात से भी लड़कियां क्रिकेट खेलने के अपने सपने का डब्ल्यूपीएल में साकार कर सकेंगी.

इसे भी पढ़े- Womens IPL Auction 2023 : आज खुलेगा पिटारा, कई महिला क्रिकेटरों की लगेगी लॉटरी

मल्लिका सागर मूल रूप से मुंबई की ही रहने वाली हैं. महिला प्रीमियर लीग ( Women Premier League ) से पहले वो प्रो कबड्डी लीग का ऑक्शन भी करा चुकी हैं. नई जिम्मेदारी पर मल्लिका ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि मुझे इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया. मैं पिछले 25 सालों से ऑक्शन करवा रही हूं. मेरे लिए ये बड़ा मौका है क्योंकि भारत में क्रिकेट लोगों की पहली पसंद है. मैं ऑक्शन लिस्ट मैं खिलाड़ियों के उनके रोल के बारे में जान रही हूं. ऑक्शन में भाग ले रहीं सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं. इस लीग से महिला क्रिकेट में काफी सुधार होगा. लड़कियां इस खेल को एक प्रोफेशन के तौर पर अपनाएंगी.

Last Updated : Feb 13, 2023, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.