ETV Bharat / sports

RR VS LSG In Sawai Man Singh Stadium : आईपीएल मैच से पहले जयपुर स्टेडियम में नया विवाद - राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना

Ashok Chandna IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 26वां मैच राजस्थान में खेला जाना है. यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले स्टेडियम को लेकर नया बखेड़ा खड़ा हो गया है.

Rajasthan Royals
राजस्थान रॉयल्स
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 12:52 PM IST

जयपुर : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 26वां मैच बुधवार 19 अप्रैल को राजस्थान में खेला जाना है. यह मैच राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में करीब 4 साल बाद खेला जाएगा. अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी. इस टूर्नामेंट के कुल 5 मुकाबले इस मैदान पर खेले जाएंगे. आज के मैच से पहले ही इस स्टेडियम के निर्माण को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना ने 18 अप्रैल को इस मैदान का निरीक्षण किया था. उसके बाद इस ग्राउंड के निर्माण में कुछ कमियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई.

सवाई मान सिंह स्टेडियम का निर्माण राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा कराया गया था. मंगलवार को इस मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने आरसीए पर एमओयू के उल्लघंन का आरोप लगाया है. इसको लेकर अशोक चांदना ने नाराजगी भी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि आरसीए ने आईपीएल से पहले एसएमएस स्टेडियम में दो नए सीटिंग बॉक्स बनवाए हैं और अनावश्यक रूप से जगह पर कब्जा कर लिया है. इस अस्थायी स्टैंड के कारण खेल विभाग के कर्मचारी कार्यालय नहीं जा पा रहे हैं. आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने खेल मंत्री द्वारा की गई आपत्तियों पर पलटवार करते हुए कहा कि एमओयू के नियमों और शर्तों के अनुसार काम किया गया है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच इस ग्राउंड पर आज खेला जाएगा.

जयपुर : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 26वां मैच बुधवार 19 अप्रैल को राजस्थान में खेला जाना है. यह मैच राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में करीब 4 साल बाद खेला जाएगा. अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी. इस टूर्नामेंट के कुल 5 मुकाबले इस मैदान पर खेले जाएंगे. आज के मैच से पहले ही इस स्टेडियम के निर्माण को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना ने 18 अप्रैल को इस मैदान का निरीक्षण किया था. उसके बाद इस ग्राउंड के निर्माण में कुछ कमियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई.

सवाई मान सिंह स्टेडियम का निर्माण राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा कराया गया था. मंगलवार को इस मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने आरसीए पर एमओयू के उल्लघंन का आरोप लगाया है. इसको लेकर अशोक चांदना ने नाराजगी भी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि आरसीए ने आईपीएल से पहले एसएमएस स्टेडियम में दो नए सीटिंग बॉक्स बनवाए हैं और अनावश्यक रूप से जगह पर कब्जा कर लिया है. इस अस्थायी स्टैंड के कारण खेल विभाग के कर्मचारी कार्यालय नहीं जा पा रहे हैं. आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने खेल मंत्री द्वारा की गई आपत्तियों पर पलटवार करते हुए कहा कि एमओयू के नियमों और शर्तों के अनुसार काम किया गया है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच इस ग्राउंड पर आज खेला जाएगा.

पढ़ें- Rohit Sharma IPL Run Record : कोहली-शिखर-डेविड के क्लब में रोहित शर्मा की एंट्री, ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.