मुंबई: आईपीएल के 15वें सीजन में आज आरसीबी (RCB) और कोलकाता (KKR) की टीमें आमने-सामने हैं. यह मैच नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जा रहा है. एक तरफ श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने अपना पहला मुकाबला शानदार तरीके से जीता था, जबकि फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आईपीएल के इस सीजन में अब तक जितने भी मुकाबले हुए हैं, उन सभी में टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले गेंदबाजी चुनी है.
-
A look at the Playing XI for #RCBvKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2022 म" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/BVieVfFKPu #RCBvKKR #TATAIPL https://t.co/f0AhCjGTOv pic.twitter.com/xsZysQhWSQ
म">A look at the Playing XI for #RCBvKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2022
Live - https://t.co/BVieVfFKPu #RCBvKKR #TATAIPL https://t.co/f0AhCjGTOv pic.twitter.com/xsZysQhWSQ
मA look at the Playing XI for #RCBvKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2022
Live - https://t.co/BVieVfFKPu #RCBvKKR #TATAIPL https://t.co/f0AhCjGTOv pic.twitter.com/xsZysQhWSQ
बैंगलोर और कोलकाता की टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात की जाए, तो आईपीएल में 29 मैचों में बैंगलोर और कोलकाता एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. इन 29 मैचों में से केकेआर ने 16 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 13 मैचों में जीत हासिल की है. इस लिहाज से केकेआर की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है, जिस हिसाब से केकेआर ने पहले मैच में प्रदर्शन किया, उससे यह तो साफ है कि आरसीबी को मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, डेविड विली, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
केकेआर की प्लेइंग इलेवन
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती.