ETV Bharat / sitara

disney plus hotstar पर 10 दिसंबर से प्रसारित होगा 'आर्या' का दूसरा सीजन - सुष्मिता सेन

टेलीविजन सीरीज़ 'आर्या' का दूसरा सीजन डिजिटल स्ट्रीमिंग (OTT) प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 10 दिसंबर से प्रसारित होगा. राम माधवानी की 'आर्या' लोकप्रिय डच क्राइम-ड्रामा 'पेनोज़ा' की आधिकारिक रीमेक है.

Sushmita Sen in Aarya (Courtesy Instagram)
आर्या में सुष्मिता सेन ( सौजन्य इंस्टाग्राम))
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 4:45 PM IST

मुंबई : लोकप्रिय टेलीविजन सीरीज़ 'आर्या' का दूसरा सीजन डिजिटल स्ट्रीमिंग (OTT) प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 10 दिसंबर से प्रसारित होगा. 'आर्या' में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने प्रमुख किरदार निभाया है, इस सीरीज़ को 2021 के अंतरराष्ट्रीय ऐमी पुरस्कारों (International Emmy nominated) में भारत की ओर से कई श्रेणियों में नामित किया गया था.

शो के निर्माताओं ने गुरुवार को 'आर्या 2' का ट्रेलर जारी करते हुए इसके रिलीज की तारीख की भी घोषणा की. राम माधवानी की 'आर्या' लोकप्रिय डच क्राइम-ड्रामा 'पेनोज़ा' की आधिकारिक रीमेक है.

सीरीज़ के पहले सीजन की कहानी सुष्मिता सेन द्वारा निभाई गई आर्या नाम की एक खुशहाल विवाहित महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी उस समय एक नया मोड़ लेती है, जब उसके पति एवं दवा कारोबारी तेज सरीन (चंद्रचूड़ सिंह) की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है. इसके बाद तेज के मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में कथित रूप से शामिल होने को लेकर आर्या और उसके बच्चों के जीवन पर खतरा मंडराने लगता है.

पढ़ें- वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' अगले साल नवंबर में होगी रिलीज, पोस्टर जारी

शो के दूसरे सीजन में आर्या की आगे की जिंदगी को दिखाया जाएगा. इस बार एक मां के रूप में आर्या अपराध की दुनिया और दुश्मनों से अपने परिवार और बच्चों की सुरक्षा करती हुई नजर आएगी. 'आर्या' के दूसरे सीज़न में सुष्मिता सेन के अलावा सिकंदर खेर, विकास कुमार, मेयो सराव, अंकुर भाटिया, आकाश खुराना और दिलनाज़ ईरानी जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई देंगे. इस सीरीज का निर्माण एंडेमॉल शाइन इंडिया और राम माधवानी फिल्म्स ने किया है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : लोकप्रिय टेलीविजन सीरीज़ 'आर्या' का दूसरा सीजन डिजिटल स्ट्रीमिंग (OTT) प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 10 दिसंबर से प्रसारित होगा. 'आर्या' में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने प्रमुख किरदार निभाया है, इस सीरीज़ को 2021 के अंतरराष्ट्रीय ऐमी पुरस्कारों (International Emmy nominated) में भारत की ओर से कई श्रेणियों में नामित किया गया था.

शो के निर्माताओं ने गुरुवार को 'आर्या 2' का ट्रेलर जारी करते हुए इसके रिलीज की तारीख की भी घोषणा की. राम माधवानी की 'आर्या' लोकप्रिय डच क्राइम-ड्रामा 'पेनोज़ा' की आधिकारिक रीमेक है.

सीरीज़ के पहले सीजन की कहानी सुष्मिता सेन द्वारा निभाई गई आर्या नाम की एक खुशहाल विवाहित महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी उस समय एक नया मोड़ लेती है, जब उसके पति एवं दवा कारोबारी तेज सरीन (चंद्रचूड़ सिंह) की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है. इसके बाद तेज के मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में कथित रूप से शामिल होने को लेकर आर्या और उसके बच्चों के जीवन पर खतरा मंडराने लगता है.

पढ़ें- वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' अगले साल नवंबर में होगी रिलीज, पोस्टर जारी

शो के दूसरे सीजन में आर्या की आगे की जिंदगी को दिखाया जाएगा. इस बार एक मां के रूप में आर्या अपराध की दुनिया और दुश्मनों से अपने परिवार और बच्चों की सुरक्षा करती हुई नजर आएगी. 'आर्या' के दूसरे सीज़न में सुष्मिता सेन के अलावा सिकंदर खेर, विकास कुमार, मेयो सराव, अंकुर भाटिया, आकाश खुराना और दिलनाज़ ईरानी जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई देंगे. इस सीरीज का निर्माण एंडेमॉल शाइन इंडिया और राम माधवानी फिल्म्स ने किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.