हैदराबाद : आज यानि की आठ अगस्त की रात वूट ऐप पर बिग बॉस ओटीटी दस्तक देने आ रहा है. बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट करेंगे. शो में सिंगर नेहा भसीन नजर आएंगी, इसका आधिकारिक ऐलान हो चुका है. ऐसे में हाल ही में नेहा भसीन ने एक इंटरव्यू में बॉडी शेमिंग पर बात की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बिग बॉस ओटीटी को लेकर पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है. यह पहली बार हो रहा है कि इस शो का प्रसारण पहले ओटीटी पर होने जा रहा है. बिग बॉस ओटीटी आज यानी 8 अगस्त से वूट सेलेक्ट पर दिखाया जाएगा. इसका प्रीमियर आज 8 बजे शुरू होगा. आप सोमवार से लेकर शुक्रवार तक इस शो को शाम 7 बजे से देख सकते हैं. जबकि, शनिवार और रविवार को 8 बजे से ही शो को देखा जा सकेगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बिग बॉस ओटीटी को वूट सेलेक्ट पर देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन भी लेना पड़ेगा. इसके बाद आप इस शो का मजा ले पाएंगे. यह शो 24 घंटे वूट पर आएगा. अगर आप वूट का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते तो भी आप इस शो का रिकॉर्डेड एपिसोड फ्री में देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें : अंकिता लोखंडे ने 'लाल इश्क' गाने पर दिखाए डांस मूव्स, फैंस बोले- 'सादगी हो तो ऐसी'
बिग बॉस में इस बार सिंगर नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, फेमस सिंगर और वीजे अनुषा दांडेकर, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल, उर्फी जावेद, अक्षरा सिंह, जीशान खान, नेहा मलिक और पवित्रा लक्ष्मी जैसे कंटेस्टेंट नजर आएंगे
कैसे होगा बिग बॉस ओटीटी शो
दर्शकों को पहली बार बिग बॉस के घर से सभी प्रमुख ड्रामा और एक्शन 24 घंटे लाइव देखने का मौका मिलेगा. इसके अलावा बिग बॉस फैन्स को वूट पर 1 घंटे का एपिसोड दिया जाएगा. दर्शकों को एक्सक्लूसिव कट्स, चौबीसों घंटे कंटेंट ड्रॉप्स और पूरी तरह से इंटरेक्टिव संस्करण देखने का भी मौका मिलने वाला है. डिजिटल एक्सक्लूसिव के पूरा होने के बाद, शो बिग बॉस के सीजन 15 के लॉन्च के साथ कलर्स में निर्बाध रूप से आगे बढ़ जाएगा.