हैदराबाद: टीवी के मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. जहां विक्की और कटरीना, 9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे, वहीं अंकिता 14 दिसंबर को मंगेतर विक्की जैन से शादी करेंगी. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की (Ankita Lokhande Vicky pre-wedding) शादी की रस्में शुरू हो गई हैं.
हाल ही इस कपल को अपनी शादी के कार्ड बांटते हुए स्पॉट किया गया था और अब दोनों की प्री-वेडिंग सेरिमनी शुरू हो चुकी है. विक्की जैन ने शादी की रस्मों से अपनी और अंकिता की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों के साथ विक्की जैन ने मराठी में एक कैप्शन भी लिखा है, जिसका मतलब है, 'मुझे हमसे प्यार है, लेकिन पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त।'
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन महाराष्ट्रियन रीति- रिवाज से शादी के बंधन में बंध रहे हैं. जिसके मुताबिक कुछ दिन पहले से ही शादी की कई रस्में शुरू हो जाती हैं. ऐसे में हाल ही में इन दोनों की शादी से पहले साखर पोड़ा की रस्म हुई. ये एक तरह से शादी से पहले होने वाली सगाई होती है. जिसकी तस्वीरें विक्की जैन ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अंकिता लोखंडे हरे और गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई हैं. इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी और हरे रंग की ही हाथ भरकर चूड़ियां पहनी हुई हैं. इसके साथ ही विक्की जैन ने पीले रंग का कुर्ता पहना हुआ है.
अंकिता लोखंडे ने कुछ दिन पहले ही अपनी बैचलरेट पार्टी रखी थी, जिसमें रश्मि देसाई के अलावा उनकी कई और दोस्त शामिल हुईं. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की रिश्ते के चर्चे तब शुरू हुए थे जब एक्ट्रेस ने अपने 34वें बर्थडे की पार्टी में विक्की को बुलाया था. हालांकि इसके बाद अंकिता ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन 2019 में विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे को प्रपोज किया था.
ये भी पढ़ें: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने खोली कैटरीना-विक्की की शादी की पोल, बोले- तैयारी चल रही है
विक्की जैन से पहले अंकिता लोखंडे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही थीं, लेकिन 2016 में उनका ब्रेकअप हो गया था. हालांकि ब्रेकअप के बाद भी अंकिता और सुशांत का बॉन्ड अच्छा रहा. सुशांत की 14 जून 2020 को मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: कैटरीना-विक्की की आज हो रही कोर्ट मैरिज, इस दिन राजस्थान रवाना होगा कपल