ETV Bharat / sitara

अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं मानुषी छिल्लर - Manushi Chhillar excited to be on sets of Prithviraj

मानुषी छिल्लर अपनी पहली फिल्म 'पृथ्वीराज' में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे समय से रुकी हुई शूटिंग अब फिर से शुरू हो गई है. ऐसे में मानुषी का कहना है कि उन्होंने सेट पर अब तक बहुत कुछ सीखा है और अभी बहुत कुछ सिखना बाकी भी है.

Manushi Chhillar excited to be on sets of Prithviraj with Akshay Kumar
अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं मानुषी छिल्लर
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 1:12 PM IST

मुंबई : पूर्व ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि वह सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ फिल्म के सेट पर आने के लिए बहुत उत्साहित हैं.

मानुषी आगामी ऐतिहासिक फिल्म 'पृथ्वीराज' में अक्षय के साथ बॉलीवुड की शुरुआत कर रही हैं.

उन्होंने कहा, "मैं 'पृथ्वीराज' के सेट पर वापस आने के लिए रोमांचित हूं, क्योंकि मैंने इस लाइफ को बुरी तरह से मिस किया है. मैं हर दिन शूटिंग के लिए तैयार हूं, क्योंकि मैं बहुत कुछ सीख रही हूं और मुझे यह पसंद आ रहा है. मैं अक्षय सर के साथ सेट पर होने के लिए उत्साहित थी, क्योंकि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और बहुत कुछ सीखना बाकी है."

मानुषी ने खुलासा किया कि अक्षय ने उन्हें काम के लिए बहुत प्रोत्साहित किया और वह इसके लिए आभारी हैं.

उन्होंने कहा, "मैं टीम के साथ काम करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानती हूं, जहां से हर किसी का सहयोग मिला है. जब आप डेब्यू करते हैं तो यह कठिन होता है और आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं. अक्षय सर सहित हर कोई बहुत सहयोगी और उत्साह बढ़ाने वाला है."

'पृथ्वीराज', पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित फिल्म है. कोरोना वायरस महामारी का देश में प्रकोप फैलने से पहले इस फिल्म ने अपने फिल्मांकन का एक बड़ा हिस्सा पूरा कर लिया था.

पढ़ें : मिस्त्र के अभिनेता महमूद यासिन का 79 वर्ष की आयु में निधन

फिल्म का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं, जिन्होंने टेलीविजन महाकाव्य 'चाणक्य' और पीरियड ड्रामा 'पिंजर' बनाया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : पूर्व ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि वह सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ फिल्म के सेट पर आने के लिए बहुत उत्साहित हैं.

मानुषी आगामी ऐतिहासिक फिल्म 'पृथ्वीराज' में अक्षय के साथ बॉलीवुड की शुरुआत कर रही हैं.

उन्होंने कहा, "मैं 'पृथ्वीराज' के सेट पर वापस आने के लिए रोमांचित हूं, क्योंकि मैंने इस लाइफ को बुरी तरह से मिस किया है. मैं हर दिन शूटिंग के लिए तैयार हूं, क्योंकि मैं बहुत कुछ सीख रही हूं और मुझे यह पसंद आ रहा है. मैं अक्षय सर के साथ सेट पर होने के लिए उत्साहित थी, क्योंकि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और बहुत कुछ सीखना बाकी है."

मानुषी ने खुलासा किया कि अक्षय ने उन्हें काम के लिए बहुत प्रोत्साहित किया और वह इसके लिए आभारी हैं.

उन्होंने कहा, "मैं टीम के साथ काम करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानती हूं, जहां से हर किसी का सहयोग मिला है. जब आप डेब्यू करते हैं तो यह कठिन होता है और आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं. अक्षय सर सहित हर कोई बहुत सहयोगी और उत्साह बढ़ाने वाला है."

'पृथ्वीराज', पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित फिल्म है. कोरोना वायरस महामारी का देश में प्रकोप फैलने से पहले इस फिल्म ने अपने फिल्मांकन का एक बड़ा हिस्सा पूरा कर लिया था.

पढ़ें : मिस्त्र के अभिनेता महमूद यासिन का 79 वर्ष की आयु में निधन

फिल्म का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं, जिन्होंने टेलीविजन महाकाव्य 'चाणक्य' और पीरियड ड्रामा 'पिंजर' बनाया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Oct 16, 2020, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.