सिरोही. देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान कुछ लोगों ने गुटखा और तंबाकू की कालाबाजारी शुरू कर दी है. जिसको लेकर पुलिस की प्रसासन की तरफ से लगातार धरपकड़ अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को सिरोही नगर परिषद के दस्ते ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गुटखा और जर्दा जब्त कर एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार नगर परिषद के अधिकारियों को मुखबिर से खबर मिली थी कि, क्षेत्र में कुछ लोग बाहर से गुटखा और तंबाकू लाकर कालाबाजारी कर रहे हैं. जिसपर कार्रवाई करते हुए एसआई अनिरुद्ध राजपुरोहित और उनकी टीम ने 35 हजार के गुटखे और तंबाकू जब्त किया है. आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि भारी मात्रा में जर्दा और गुटखा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपए है.