अजमेर. जिले के किशनगढ़ कस्बे की मदनगंज थाना पुलिस पर एक युवक ने मिलीभगत का आरोप लगाया है. जिसके चलते पीड़ित युवक ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचाकर न्याय की गुहार लगाई है.दरअसल, मकराना के रहने वाले पीड़ित दुर्गाराम के अनुसार किशनगढ़ के रायबहादुर लक्ष्मीचंद छाजेड़ धर्मशाला से अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैग से 1 लाख 74 हजार रुपए की रकम को चोरी कर लिया.
यहीं नहीं जिसकी शिकायत युवक ने धर्मशाला संचालक से की गई तो उसने पीड़ित युवक को धर्मशाला के बाहर निकाल दिया. फिर इस मामले की शिकायत लिखकर जब वह मदनगंज थाने पहुंचा तो उल्टा पुलिस ने उसे 151 में गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने मामले को लेकर शांत बैठने को कहा. पीड़ित युवक दुर्गाराम मार्केटिंग एजेंसी में काम करता है.
दुर्गालाल ने जानकारी देते हुए बताया की वह पहली बार इस धर्मशाला में नहीं रुका है. हमेशा इसी धर्मशाला में वह रुकता है. लेकिन, इस बार उसके साथ यह वारदात हुई है. जिस पर उल्टा पुलिस वालों ने उसे ही हिरासत में लेकर थाने में डाल दिया. दुर्गा लाल जमानत पर रिहा होकर अजमेर जिला मुख्यालय पर पहुंचा है. युवक दुर्गा लाल के मुताबिक 3 मई को वो हमेशा की तरह किशनगढ़ स्थित धर्मशाला में रुका. जहां बैग में रखी 1 लाख 74 हजार की रकम बिना ताला खोले किसी ने चैन काट कर निकाल ली. जिस पर पीड़ित दुर्गालाल अपनी इस रकम को लेकर कल रात से ही चक्कर लगा रहा है. वहीं शनिवार को यानी 4 मई को एसपी के समक्ष पेश होकर उसने न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी राशि दिलाने की मांग रखी है. फिलहाल एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने दुर्गालाल को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जांच कराने के निर्देश दिए हैं.