जयपुर. फागी में ग्रामीण पुलिक्ष अधिक्षक ने शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर शातिर बदमाश को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. जहां पुलिस ने भोरिया नथ तोड़ने वाले गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू लक्ष्मणदास स्वामी ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ और लूट की वारदात करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
जिसके तहत दूदू डीएसपी देवेंद्र सिंह के निर्देश पर फागी थाना अधिकारी मनोज कुमार बैरवाल ने कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें वांछित आरोपी देवराज यादव निवासी नैनस्या को गिरफ्तार किया गया है.
फागी थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कई वारदात सामने आए हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है. जहां पर कोर्ट ने आरोपी को 11 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है, ताकि और भी मामले का खुलासा हो सके.
पढ़ें: चूरूः बेटा नहीं होने पर..ससुराल वालों ने विवाहिता और दो बच्चियों के साथ मारपीट कर घर से मिकाला
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि जिले भर में लूट की वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ और गतिविधियों पर पूर्ण रूप से नियंत्रण हेतु कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. वहीं एसपी शर्मा ने सहरानीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित करने की बात कही गई है.