जयपुर. शहर के आमेर थाना इलाके में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. आमेर के लांगड़ीयावास गांव में सुनसान जगह पर महिला का शव बोरे में मिला. सूचना के बाद आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार, एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौके पर मुआयना किया.
वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया. वहीं एफएसएल टीम ने मौके से कई सबूत जुटाए. पुलिस के मुताबिक डेड बॉडी 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन सुनसान जगह पर होने की वजह से शव पर किसी की नजर नहीं पड़ी.
पढ़ें: चूरू: दिन में मजदूरी और रात को देते थे चोरी की वारदातों को अंजाम, दो गिरफ्तार
जांच में सामने आया कि महिला अर्धनग्न अवस्था में थी और महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने महिला की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए सुनसान जगह पर शव को बोरे में बंद करके फेंक दिया था. बता दें कि पुलिस महिला की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि गुरुवार शाम को लांगडियावास गांव के सुनसान इलाके में महिला का बोरे में बंद शव मिलने की सूचना मिली थी.वहीं महिला की उम्र तकरीबन 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है और अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि महिला का गला दबाकर हत्या की गई. जिसके बाद शव को बोरी में डालकर सुनसान जगह पर फेंका गया है.
पढ़ें: हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और जीप की टक्कर में 6 की मौत, 2 गंभीर
वहीं महिला की पहचान करने के प्रयास किए जा रहा हैं और मौके से कई सबूत भी जुटाए गए हैं. पुलिस की टीमें आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल महिला के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पर उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल आमेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.