इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रॉन' का पता चलने के मद्देनजर छह अफ्रीकी देशों और हांगकांग पर पूर्ण रूप से यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है. ओमीक्रॉन स्वरूप का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था.
पाकिस्तान के राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केन्द्र (NCOC) ने एक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी. बयान के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया स्वरूप ओमीक्रॉन सामने आने और इसके आसपास के अन्य अफ्रीकी देशों में फैलने के मद्देनजर दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, मोजाम्बिक, नामीबिया, लेसोथो, इस्वातिनी और बोत्सवाना से प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष सभी प्रकार की यात्रा पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें - कोरोना के नए स्वरूप 'ओमीक्रॉन' के डर से दुनिया भर के देशों ने लगाईं यात्रा पाबंदियां
पाकिस्तान में कोविड-19 से निपटने और इसके मद्देनजर नीतियां बनाने वाला एनसीओसी प्रमुख संगठन है. एनसीओसी ने कहा कि बेहद आपातकालीन स्थिति में इन देशों की यात्रा करने वाले पाकिस्तानी यात्रियों को विशेष परिस्थिति में ही छूट दी जा सकती है.
(पीटीआई-भाषा)