ETV Bharat / international

अमेरिकी कांग्रेस के पैनल में अध्यक्ष चुने गए भारतीय मूल के सांसद ऐमी बेरा - Congressional panel in america

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद एमी बेरा को अमेरिकी संसद (कांग्रेस) की एशिया, प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार उप-समिति का अध्यक्ष चुना गया है. जानें कौन हैं एमी बेरा

etv bharat
ऐमी बोरा
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 12:02 AM IST

न्यूयॉर्क : भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद एमी बेरा को अमेरिकी संसद (कांग्रेस) की एशिया, प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार उप-समिति का अध्यक्ष चुना गया है. कैलिफोर्निया से डेमोक्रेट पार्टी के चार बार के सांसद बेरा अब ब्रैड शर्मन की जगह लेंगे.

बोरा ने कहा, 'मैं एशिया, प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार उप-समिति का अध्यक्ष बन कर गौरवान्वित हूं. एशिया विश्व के सबसे महत्वपूर्ण एवं अहम क्षेत्रों में से हैं और अमेरिका के महाद्वीप में मजबूत और स्थायी संबंध हैं.

उन्होंने कहा कि प्रमुख के तौर पर वह यह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिका अपने सभी राजनीतिक, सैन्य, सांस्कृतिक और आर्थिक उपकरणों का उपयोग अमेरिकी हितों को पूरा करने और एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने एवं बढ़ाने के लिए करे.

ये भी पढ़ें-CAB से मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने की कोशिश : अमेरिकी सांसद

बेरा ने कहा कि उप-समिति यह भी पता लगाएगी कि इन उपकरणों का उपयोग कितने प्रभावी रूप से किया जा सकता है और क्षेत्र में अमेरिकी सहयोगियों और भागीदारों को कैसे मजबूत किया जाए.

न्यूयॉर्क : भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद एमी बेरा को अमेरिकी संसद (कांग्रेस) की एशिया, प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार उप-समिति का अध्यक्ष चुना गया है. कैलिफोर्निया से डेमोक्रेट पार्टी के चार बार के सांसद बेरा अब ब्रैड शर्मन की जगह लेंगे.

बोरा ने कहा, 'मैं एशिया, प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार उप-समिति का अध्यक्ष बन कर गौरवान्वित हूं. एशिया विश्व के सबसे महत्वपूर्ण एवं अहम क्षेत्रों में से हैं और अमेरिका के महाद्वीप में मजबूत और स्थायी संबंध हैं.

उन्होंने कहा कि प्रमुख के तौर पर वह यह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिका अपने सभी राजनीतिक, सैन्य, सांस्कृतिक और आर्थिक उपकरणों का उपयोग अमेरिकी हितों को पूरा करने और एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने एवं बढ़ाने के लिए करे.

ये भी पढ़ें-CAB से मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने की कोशिश : अमेरिकी सांसद

बेरा ने कहा कि उप-समिति यह भी पता लगाएगी कि इन उपकरणों का उपयोग कितने प्रभावी रूप से किया जा सकता है और क्षेत्र में अमेरिकी सहयोगियों और भागीदारों को कैसे मजबूत किया जाए.

Intro:Body:

Indian-American Representative to head Congressional panel

New York, Dec 15 (IANS) Indian-American Representative Ami Bera has been selected to lead an important Congressional panel dealing with Asia and with non-proliferation.



House of Representative Foreign Affairs Committee Chair Eliot Engel announced his appointment as chair of the House of Representatives Subcommittee on Asia, the Pacific and Non-Proliferation in a statement on Friday, while calling Bera one of the "most capable members".



Bera, a Democrat, said: "I will work to ensure that the US is utilising all of our political, military, cultural, and economic tools to support our interests, and maintain and enhance US commitments in Asia and the Pacific."



He succeeds Brad Sherman, who will now head the Subcommittee on Investor Protection, Entrepreneurship and Capital Markets.



Bera also serves as the Vice Chair of the House Committee on Science, Space and Technology.



Bera formerly headed the Subcommittee on Oversight and Investigations of the Foreign Affairs Committee and will be a member of its Europe, Eurasia, Energy and Environment Subcommittee.



A medical doctor, Bera has represented a California constituency that covers parts of the state capital Sacramento for four terms.



House committees and subcommittees play an important role serving as the first stop in the legislative process and in examining matters relating to their areas with view to shaping US policies.



The Asia subcommittee held a hearing in October on Kashmir that was loaded with critics of India and was presided over by Sherman.



In one of his last acts as the panel's head, Sherman held a "classified briefing" on Kashmir by top State Department and intelligence officials last week.



Outlining his plans for the subcommittee, Bera said: "The subcommittee will explore how effectively those tools are being used, including how to strengthen our allies and partners within the region.



"We need to remember that when we engage with the nations of Asia and the Pacific, our values and interests move hand-in-hand; countries which respect human rights and create space for civil and nongovernmental actors are those that prosper and guarantee long-term stability."



Bera had at the October hearing on Kashmir said: "These are internal issues that we certainly, want resolved."



India is the world's largest democracy, he said, adding that "the core foundational basis of a democracy is protection of minority rights... I understand democracy is complicated."



He urged the Indian government to allow journalists into the Union Territory while reacting to the ban only on non-Indian journalists visiting it.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.