ETV Bharat / international

मध्य नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने 40 लोगों की हत्या की - Nigeria

नाइजीरिया के आठ गांवों में कुछ बंदूकधारियों ने 40 लोगों की हत्या कर दी. जानें क्या है पूरा मामला....

मध्य नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने 40 लोगों की हत्या की
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 10:44 PM IST

कानो: नाइजीरिया में कुछ बंदूकधारियों ने आठ गांवों में गोलियां चला कर कम से कम 40 लोगों की हत्या कर दी और कई लोगों को घायल कर दिया. देश की आपात सेवाओं ने गुरूवार को यह जानकारी दी.

ये बंदूकधारी मोटरसाइकिलों से आये और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.

पढ़ें: हांगकांगः प्रदर्शनकारियों ने की संसद में घुसने की कोशिश, पुलिस का बल प्रयोग

आपात सेवाओं के प्रवक्ता इब्राहिम आदु हुसैन ने एएफपी को बताया कि अब तक 40 लाशें बरामद की जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव दलों को लाशें अभी भी मिल रही हैं और मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

उन्होंने कहा कि इस घटना में दर्जनों लोग घायल हैं और करीब दो हजार ग्रामीणों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.

कानो: नाइजीरिया में कुछ बंदूकधारियों ने आठ गांवों में गोलियां चला कर कम से कम 40 लोगों की हत्या कर दी और कई लोगों को घायल कर दिया. देश की आपात सेवाओं ने गुरूवार को यह जानकारी दी.

ये बंदूकधारी मोटरसाइकिलों से आये और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.

पढ़ें: हांगकांगः प्रदर्शनकारियों ने की संसद में घुसने की कोशिश, पुलिस का बल प्रयोग

आपात सेवाओं के प्रवक्ता इब्राहिम आदु हुसैन ने एएफपी को बताया कि अब तक 40 लाशें बरामद की जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव दलों को लाशें अभी भी मिल रही हैं और मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

उन्होंने कहा कि इस घटना में दर्जनों लोग घायल हैं और करीब दो हजार ग्रामीणों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.

ZCZC
PRI GEN INT
.KANO FGN62
NIGERIA-UNREST
Gunmen kill 40 in central Nigeria: Emergency service
         Kano, Jun 13 (AFP) At least 40 people have died and dozens were injured in raids by armed bandits in eight remote Nigerian villages, the emergency services said on Thursday.
         Groups of gunmen riding motorcycles stormed into the farming and herding villages in Shiroro district of central Niger state on Sunday, firing indiscriminately and stealing cattle.
         "For now, 40 bodies have been recovered," Niger State Emergency Management Agency (SEMA) spokesman Ibrahim Audu Hussein told AFP.
         "Search and rescue teams are still recovering bodies in the bush and the final toll will be announced later," he said.
         Dozens of people were injured in the raids which forced over 2,000 villagers out of their homes, he added.
         Hussein said the bandits took away hundreds of herds of cattle from the villages.
         The villages include Kwaki, Ajatayi, Gwassa, Barden Dawaki, Alewa and Sarkin Pawa.
         News of the attacks was slow to emerge due to the "difficult terrain" and poor telecommunication in the area, said Salihu Garba, another emergency official.
         The bandits are believed to have launched the attacks from Rugu forest which straddles Zamfara, Katsina, Kaduna and Niger states.
         Kidnapping and cattle rustling gangs have been terrorising communities in states in the country's northwest but attacks in Niger state are rare. (AFP)
SCY
SCY
06132059
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.