ETV Bharat / entertainment

Shah Rukh Khan Jabra Fan : 'पठान' का जलवा शुरू, एक फैन ने बुक किया पूरा थिएटर, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में रचा इतिहास - पठान एडवांस बुकिंग

Shah Rukh Khan Jabra Fan : शाहरुख खान के इस जबरा फैन ने पठान का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए पूरा थिएटर ही बुक कर लिया.

Shah Rukh Khan Jabra Fan
पठान
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 10:34 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान अब 'पठान' बनने जा रहे हैं. यकीनन फिल्म 'पठान' के बाद शाहरुख को 'पठान' की ने नाम से जाना जाएगा. शाहरुख का जलवा दुनियाभर में इस कदर है कि उनके चाहने वाले उनके लिए दिवानगी की किसी भी हद तक जा सकते हैं. अब यह ताजा उदाहरण ही लें. 'पठान' को रिलीज होने में 4 दिन बचे हैं और शाहरुख खान के जबरा फैन ने पूरा थिएटर ही बुक कर लिया है. कमाल है...यह फैन 'पठान' को सबसे पहले भी देखना चाहता है. क्योंकि जिस थिएटर को इस फैन ने बुक किया है, वहां फिल्म 'पठान' सुबह 9 बजे सबसे पहले रिलीज होगी. गौरतलब है कि शाहरुख के इस फैन ने मुंबई के गैटी गैलेक्सी थिएटर का सुबह 9 बजे वाले फर्स्ट डे- फर्स्ट शो की सभी टिकट बुक करवा ली है.

फैन हो तो ऐसा

बता दें, G7 मल्टीप्लेक्स और मराठा मंदिर सिनेमा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज देसाई के मुताबिक, 'यह सच है कि शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने यह पूरा थिएटर बुक कर लिया है, ऐसे में शाहरुख के ये जबरा फैंस 9 बजे सबसे पहले फिल्म पठान देखेंगे.

  • #Pathaan *advance booking* status at *national chains*… Update till Thursday, 11.30 pm…

    ⭐️ #PVR: 51,000
    ⭐️ #INOX: 38,500
    ⭐️ #Cinepolis: 27,500
    ⭐️ Total tickets sold: 1,17,000#BO Tsunami loading 🔥🔥🔥

    NOTE: Full-fledged advance booking will start tomorrow. pic.twitter.com/DW2mLJYhvO

    — taran adarsh (@taran_adarsh) January 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पठान के नाम हुआ ये रिकॉर्ड

मुंबई के गैटी गैलेक्सी थिएटर के बारे में एक बड़ी बात बता दें साल 1972 में इस थिएटर की स्थापना हुई थी और तब से यह पहली बार हो रहा है जब किसी फिल्म को सुबह 9 बजे यहां रिलीज किया जाएगा. ऐसा करने वाली शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' पहली फिल्म बन गई है. थिएटर ने पहली बार अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है.

एडवांस बुकिंग में पठान ने बनाया रिकॉर्ड

इधर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' एडवांस बुकिंग में छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. शुरुआती आंकड़ों में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 3.68 करोड़ रुपये की कमाई की थी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, फिल्म की एडवांस बुकिंग में 1,17,000 टिकट बिक चुकी हैं. इंडियन बॉक्स ऑफिस के मुताबिक, फिल्म पठान ने एडवांस बुकिंग की रेस में 9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है जो अभी तक का सबसे बड़ा अमाउंट है. साथ ही फिल्म ने मल्टीप्लेक्स चेन्स में 117 हजार टिकट बेच कर इतिहास रचा है.

ये भी पढे़ं : Anant Radhika Engagement सलमान से शाहरुख और ऐश्वर्या से कैटरीना समेत अनंत राधिका की सगाई में लगा सितारों का मेला

मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान अब 'पठान' बनने जा रहे हैं. यकीनन फिल्म 'पठान' के बाद शाहरुख को 'पठान' की ने नाम से जाना जाएगा. शाहरुख का जलवा दुनियाभर में इस कदर है कि उनके चाहने वाले उनके लिए दिवानगी की किसी भी हद तक जा सकते हैं. अब यह ताजा उदाहरण ही लें. 'पठान' को रिलीज होने में 4 दिन बचे हैं और शाहरुख खान के जबरा फैन ने पूरा थिएटर ही बुक कर लिया है. कमाल है...यह फैन 'पठान' को सबसे पहले भी देखना चाहता है. क्योंकि जिस थिएटर को इस फैन ने बुक किया है, वहां फिल्म 'पठान' सुबह 9 बजे सबसे पहले रिलीज होगी. गौरतलब है कि शाहरुख के इस फैन ने मुंबई के गैटी गैलेक्सी थिएटर का सुबह 9 बजे वाले फर्स्ट डे- फर्स्ट शो की सभी टिकट बुक करवा ली है.

फैन हो तो ऐसा

बता दें, G7 मल्टीप्लेक्स और मराठा मंदिर सिनेमा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज देसाई के मुताबिक, 'यह सच है कि शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने यह पूरा थिएटर बुक कर लिया है, ऐसे में शाहरुख के ये जबरा फैंस 9 बजे सबसे पहले फिल्म पठान देखेंगे.

  • #Pathaan *advance booking* status at *national chains*… Update till Thursday, 11.30 pm…

    ⭐️ #PVR: 51,000
    ⭐️ #INOX: 38,500
    ⭐️ #Cinepolis: 27,500
    ⭐️ Total tickets sold: 1,17,000#BO Tsunami loading 🔥🔥🔥

    NOTE: Full-fledged advance booking will start tomorrow. pic.twitter.com/DW2mLJYhvO

    — taran adarsh (@taran_adarsh) January 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पठान के नाम हुआ ये रिकॉर्ड

मुंबई के गैटी गैलेक्सी थिएटर के बारे में एक बड़ी बात बता दें साल 1972 में इस थिएटर की स्थापना हुई थी और तब से यह पहली बार हो रहा है जब किसी फिल्म को सुबह 9 बजे यहां रिलीज किया जाएगा. ऐसा करने वाली शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' पहली फिल्म बन गई है. थिएटर ने पहली बार अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है.

एडवांस बुकिंग में पठान ने बनाया रिकॉर्ड

इधर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' एडवांस बुकिंग में छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. शुरुआती आंकड़ों में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 3.68 करोड़ रुपये की कमाई की थी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, फिल्म की एडवांस बुकिंग में 1,17,000 टिकट बिक चुकी हैं. इंडियन बॉक्स ऑफिस के मुताबिक, फिल्म पठान ने एडवांस बुकिंग की रेस में 9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है जो अभी तक का सबसे बड़ा अमाउंट है. साथ ही फिल्म ने मल्टीप्लेक्स चेन्स में 117 हजार टिकट बेच कर इतिहास रचा है.

ये भी पढे़ं : Anant Radhika Engagement सलमान से शाहरुख और ऐश्वर्या से कैटरीना समेत अनंत राधिका की सगाई में लगा सितारों का मेला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.