ETV Bharat / entertainment

Gadar Re-Released : 22 साल बाद थिएटर में दोबारा रिलीज हुई 'गदर', 'अशरफ अली' पर फिर बरसेगा 'तारा सिंह'

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 12:34 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 12:57 PM IST

Gadar Re-Released : सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर- एक प्रेम कथा 22 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की एक टिकट के साथ एक टिकट फ्री दी जा रही है. तो देर किस बात की...जाइए अपने पार्टनर और फैमिली के साथ...

Gadar Re-Released
सनी देओल और अमीषा पटेल

मुंबई : 'क्या एक कागज पर मुहर नहीं लगेगी तो क्या तारा सिंह पाकिस्तान नहीं जाएगा', अगर मैं अपने बीवी-बच्चों के लिए सिर झुका सकता हूं, तो सबके सिर काट भी सकता हूं'. आज से 22 साल पहले साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' के ये डायलॉग आज भी जब कान में आते हैं, तो रोम-रोम खड़ा हो जाता है.

अगर नई जेनरेशन ने सनी देओल की यह फिल्म नहीं देखी, तो उन्होंने कुछ नहीं देखा. अगर आप सनी देओल के जबरा फैन हैं और आप यह सोच रहे हैं कि आपका सपना 'गदर' को थिएटर में जाकर देखने का था, तो आपका यह सपना सच होने जा रहा है.

जी हां, आज से 22 साल पहल सिनेमाघरों में कहर मचा चुकी फिल्म 'गदर' एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए रिलीज हो गई है. आज यानि 9 जून से फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो गई है.

9 जून को फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपना 47वां जन्मदिन भी मना रही है. बता दें, सनी देओल ने भी अपने फैंस का खास ख्याल रखा है. दर्शकों को इस फिल्म की एक साथ एक टिकट फ्री दी जा रही है. ऐसे में दर्शक अपने पार्टनर के साथ जाकर फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं.

गदर-2 कब आएगी?

बता दें, गदर-2 के रिलीज होने से दो महीने पहले दर्शकों को गदर-एक प्रेम कथा दिखाई जा रही है, ताकि वह फिल्म के दूसरे भाग को आसानी से समझ सके. फिल्म गदर-2 आगामी 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस दिन सनी देओल के सामने रणबीर कपूर की एनिमल और अक्षय कुमार की ओह माय गॉड होगी. डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी पूरी तैयारी कर ली है कि वह पीछे नहीं हटने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : Animal Not Postponed : बॉक्स ऑफिस पर सनी-अक्षय से भिड़ेंगे रणबीर कपूर, 'गदर-2' और OMG 2 होगी 'एनिमल' की टक्कर

मुंबई : 'क्या एक कागज पर मुहर नहीं लगेगी तो क्या तारा सिंह पाकिस्तान नहीं जाएगा', अगर मैं अपने बीवी-बच्चों के लिए सिर झुका सकता हूं, तो सबके सिर काट भी सकता हूं'. आज से 22 साल पहले साल 2001 में रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' के ये डायलॉग आज भी जब कान में आते हैं, तो रोम-रोम खड़ा हो जाता है.

अगर नई जेनरेशन ने सनी देओल की यह फिल्म नहीं देखी, तो उन्होंने कुछ नहीं देखा. अगर आप सनी देओल के जबरा फैन हैं और आप यह सोच रहे हैं कि आपका सपना 'गदर' को थिएटर में जाकर देखने का था, तो आपका यह सपना सच होने जा रहा है.

जी हां, आज से 22 साल पहल सिनेमाघरों में कहर मचा चुकी फिल्म 'गदर' एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए रिलीज हो गई है. आज यानि 9 जून से फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो गई है.

9 जून को फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपना 47वां जन्मदिन भी मना रही है. बता दें, सनी देओल ने भी अपने फैंस का खास ख्याल रखा है. दर्शकों को इस फिल्म की एक साथ एक टिकट फ्री दी जा रही है. ऐसे में दर्शक अपने पार्टनर के साथ जाकर फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं.

गदर-2 कब आएगी?

बता दें, गदर-2 के रिलीज होने से दो महीने पहले दर्शकों को गदर-एक प्रेम कथा दिखाई जा रही है, ताकि वह फिल्म के दूसरे भाग को आसानी से समझ सके. फिल्म गदर-2 आगामी 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस दिन सनी देओल के सामने रणबीर कपूर की एनिमल और अक्षय कुमार की ओह माय गॉड होगी. डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी पूरी तैयारी कर ली है कि वह पीछे नहीं हटने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : Animal Not Postponed : बॉक्स ऑफिस पर सनी-अक्षय से भिड़ेंगे रणबीर कपूर, 'गदर-2' और OMG 2 होगी 'एनिमल' की टक्कर

Last Updated : Jun 9, 2023, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.