ETV Bharat / crime

जमवारामगढ़ में महिला की नृशंस हत्याः प्रशासन और परिजनों के बीच 8 लाख रुपए मुआवजा पर बनी सहमति...उठाया शव...राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र - दिनदहाड़े महिला की हत्या

चांदी के कड़े के लिए जयपुर स्थित जमवारामगढ़ में एक महिला की नृशंस हत्या करने के मामले में धरने पर बैठे परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बन गई है. वहीं इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी एम एल लाठर को पत्र लिखा है

महिला की हत्या और लूट, Rajasthan Woman brutal murder
कुल्हाड़ी से वार करके महिला की हत्या और लूट का मामला
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 11:16 AM IST

Updated : Oct 20, 2021, 9:25 PM IST

जयपुर. प्रदेश की राजधानी स्थित जमवारामगढ़ इलाके में चांदी के कड़े लूटने के लिए कुल्हाड़ी से महिला की हत्या करने के मामले में प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बन गई है. परिजन अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से ही धरने पर बैठे हुए थे. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश की. वार्ता के दौरान प्रशासन और ग्रामीणों के बीच धरना समाप्त करने की सहमति बन गई है.

पीड़ित परिवार को 8 लाख रुपये मुआवजा और डेयरी बूथ देने की घोषणा की गई है. 5 लाख रुपये सरकार और 3 लाख रुपये अन्य स्तर पर मुआवजा दिया जाएगा. पुलिस प्रशासन की ओर से जल्द वारदात का खुलासा करने का आश्वासन दिया गया है. परिजन 25 लाख रुपए मुआवजा, एक सरकारी नौकरी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए थे.

जमवारामगढ़ हत्या मामले में परिजन और प्रशासन के बीच बनी सहमति

समझाइश के बाद सहमति बनने पर मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. जमवारामगढ़ के खतेहपुर गांव में महिला के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. हालांकि, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद है.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र

महिला की नृशंस हत्या के प्रकरण में संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर को पत्र लिखकर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने डीजीपी लाठर से फोन पर बात की इसके साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग भी की गई है. इस पूरे प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के डीजीपी से एक तथ्यात्मक रिपोर्ट भी पेश करने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान: खेत में महिला की बेरहमी से हत्या, पैर काटकर लूट लिये कड़े

चांदी के कड़े के लिए की थी हत्या

बता दें कि मंगलवार दोपहर जमवारामगढ़ के खतेहपुरा गांव में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से वार करके गीता देवी शर्मा की हत्या कर दी थी. बदमाशों ने गर्दन काटकर महिला की हत्या करने के बाद दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट लिए थे. महिला भैंस चराने के लिए खेत में गई थी. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से महिला पर हमला कर दिया था. सूचना पर आंधी थाना और जमवारामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. खेत में घटना होने की वजह से आसपास सीसीटीवी कैमरे भी मौजूद नहीं है. ऐसे में पुलिस के लिए हत्यारों को पकड़ना काफी बड़ी चुनौती बन गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

100 पुलिसकर्मी जुटे जांच में

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक पुलिस के अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है. लगातार पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. 100 से भी अधिक पुलिसकर्मी वारदात का खुलासा करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इलाके में सर्च किया जा रहा है. संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

घटना के बाद धरने पर बैठे गए थे नेता और परिजन

कुल्हाड़ी से वार करके महिला की हत्या और लूट का मामला

महिला की दिनदहाड़े हत्या और लूट के मामले को लेकर ग्रामीणों के साथ ब्राह्मण समाज के नेता और भाजपा नेता समेत विप्र सेना के लोग धरने पर बैठ गए थे.. वहीं, जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ भी धरनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने शव उठाने से इनकार करते हुए धरने पर बैठ गए. परिजनों ने मांग कि 25 लाख रुपए का मुआवजा घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

यह भी पढ़ें - डंपर ने स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल को कुचला, वारदात के बाद आरोपी चालक फरार

कुल्हाड़ी से दिनदहाड़े हत्या...

जानकारी के मुताबिक जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा भी रात को मौके पर पहुंचे थे, लेकिन देरी से पहुंचने के कारण ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि मंगलवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक महिला की कुल्हाड़ी से दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. साथ ही बदमाशों ने गर्दन काटकर महिला की हत्या करने के बाद दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट लिए थे. महिला भैंस चराने के लिए खेत में गई थी. इस दौरान बदमाशों ने मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें - डुप्लीकेट LED TV बेचने वाली इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप पर छापा, 16 नकली LED जब्त

हत्यारों को पकड़ना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती...

मृतक महिला जमवारामगढ़ के खतेहपुरा गांव निवासी गीता देवी हैं. घटना जमवारामगढ़ थाना इलाके में खतेहपुरा गांव की बताई जा रही है, जहां पर करीब 50 वर्षीय महिला गीता देवी खेत में भैंस चरा रही थी. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से महिला की गर्दन पर हमला करके गर्दन काट दी और फिर हत्या करने के बाद महिला के दोनों पैर काटकर अलग कर दिए और महिला के पैरों में पहने हुए चांदी के कड़े लूट लिए.

सूचना मिलते ही आंधी थाना और जमवारामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, खेत में घटना होने की वजह से आसपास सीसीटीवी कैमरे भी मौजूद नहीं है. ऐसे में पुलिस के लिए हत्यारों को पकड़ना एक बड़ी चुनौती बन गया है.

जयपुर. प्रदेश की राजधानी स्थित जमवारामगढ़ इलाके में चांदी के कड़े लूटने के लिए कुल्हाड़ी से महिला की हत्या करने के मामले में प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बन गई है. परिजन अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से ही धरने पर बैठे हुए थे. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश की. वार्ता के दौरान प्रशासन और ग्रामीणों के बीच धरना समाप्त करने की सहमति बन गई है.

पीड़ित परिवार को 8 लाख रुपये मुआवजा और डेयरी बूथ देने की घोषणा की गई है. 5 लाख रुपये सरकार और 3 लाख रुपये अन्य स्तर पर मुआवजा दिया जाएगा. पुलिस प्रशासन की ओर से जल्द वारदात का खुलासा करने का आश्वासन दिया गया है. परिजन 25 लाख रुपए मुआवजा, एक सरकारी नौकरी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए थे.

जमवारामगढ़ हत्या मामले में परिजन और प्रशासन के बीच बनी सहमति

समझाइश के बाद सहमति बनने पर मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. जमवारामगढ़ के खतेहपुर गांव में महिला के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. हालांकि, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद है.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र

महिला की नृशंस हत्या के प्रकरण में संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर को पत्र लिखकर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने डीजीपी लाठर से फोन पर बात की इसके साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग भी की गई है. इस पूरे प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के डीजीपी से एक तथ्यात्मक रिपोर्ट भी पेश करने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान: खेत में महिला की बेरहमी से हत्या, पैर काटकर लूट लिये कड़े

चांदी के कड़े के लिए की थी हत्या

बता दें कि मंगलवार दोपहर जमवारामगढ़ के खतेहपुरा गांव में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से वार करके गीता देवी शर्मा की हत्या कर दी थी. बदमाशों ने गर्दन काटकर महिला की हत्या करने के बाद दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट लिए थे. महिला भैंस चराने के लिए खेत में गई थी. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से महिला पर हमला कर दिया था. सूचना पर आंधी थाना और जमवारामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. खेत में घटना होने की वजह से आसपास सीसीटीवी कैमरे भी मौजूद नहीं है. ऐसे में पुलिस के लिए हत्यारों को पकड़ना काफी बड़ी चुनौती बन गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

100 पुलिसकर्मी जुटे जांच में

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक पुलिस के अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है. लगातार पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. 100 से भी अधिक पुलिसकर्मी वारदात का खुलासा करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इलाके में सर्च किया जा रहा है. संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

घटना के बाद धरने पर बैठे गए थे नेता और परिजन

कुल्हाड़ी से वार करके महिला की हत्या और लूट का मामला

महिला की दिनदहाड़े हत्या और लूट के मामले को लेकर ग्रामीणों के साथ ब्राह्मण समाज के नेता और भाजपा नेता समेत विप्र सेना के लोग धरने पर बैठ गए थे.. वहीं, जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ भी धरनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने शव उठाने से इनकार करते हुए धरने पर बैठ गए. परिजनों ने मांग कि 25 लाख रुपए का मुआवजा घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

यह भी पढ़ें - डंपर ने स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल को कुचला, वारदात के बाद आरोपी चालक फरार

कुल्हाड़ी से दिनदहाड़े हत्या...

जानकारी के मुताबिक जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा भी रात को मौके पर पहुंचे थे, लेकिन देरी से पहुंचने के कारण ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि मंगलवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक महिला की कुल्हाड़ी से दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. साथ ही बदमाशों ने गर्दन काटकर महिला की हत्या करने के बाद दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट लिए थे. महिला भैंस चराने के लिए खेत में गई थी. इस दौरान बदमाशों ने मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें - डुप्लीकेट LED TV बेचने वाली इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप पर छापा, 16 नकली LED जब्त

हत्यारों को पकड़ना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती...

मृतक महिला जमवारामगढ़ के खतेहपुरा गांव निवासी गीता देवी हैं. घटना जमवारामगढ़ थाना इलाके में खतेहपुरा गांव की बताई जा रही है, जहां पर करीब 50 वर्षीय महिला गीता देवी खेत में भैंस चरा रही थी. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से महिला की गर्दन पर हमला करके गर्दन काट दी और फिर हत्या करने के बाद महिला के दोनों पैर काटकर अलग कर दिए और महिला के पैरों में पहने हुए चांदी के कड़े लूट लिए.

सूचना मिलते ही आंधी थाना और जमवारामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, खेत में घटना होने की वजह से आसपास सीसीटीवी कैमरे भी मौजूद नहीं है. ऐसे में पुलिस के लिए हत्यारों को पकड़ना एक बड़ी चुनौती बन गया है.

Last Updated : Oct 20, 2021, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.