उदयपुर. जिले की कोटड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए लड़कियों की खरीद-फरोख्त में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आदिवासी लड़कियों को खरीद-फरोख्त और बेचने के आरोप में सोहनलाल को पुलिस ने दबोचा है. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति द्वारा आदिवासी लड़कियों को बेचने की शिकायत मिली थी.
यह भी पढ़ें- अजमेर : इंदिरा रसोई के सरकारी विज्ञापन से CM अशोक गहलोत का फोटो गायब...कांग्रेस पार्षदों में नाराजगी
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और दर्ज शिकायत में सोहनलाल द्वारा आदिवासी लड़कियों को गुजरात ले जाकर बड़े लोगों को बेचने का आरोप की शिकायत प्राप्त हुई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. वहीं पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है कि अब तक कितने लड़कियों और उन्हें लोगों को गुमराह कर फंसाया गया है.
कोटड़ा के युवाओं को मिलेगा रोजगार
जनजातीय बहुल क्षेत्र कोटड़ा के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने आत्मनिर्भर बनाने को लेकर जिले के कोटड़ा पंचायत समिति सभागार में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेला चल रहा है. विकास अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि दो दिवसीय मेले के दौरान युवा भाग ले रहे हैं.