उदयपुर. जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मंजू ने पंचायत समिति बडगांव और पंचायत समिति गोगुन्दा का दौरा कर क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया और समीक्षा बैठक ली. सहायक विकास अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि सीईओ ने गोगुन्दा की ग्राम पंचायत विजय बावडी में नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे पंचफल और पौधारोपण कार्य और सामुदायिक शौचालय, भादवी का गुडा और ग्राम पंचायत काछबा में चारागाह विकास कार्य का औचक निरीक्षण कर नियोजित श्रमिकों की उपस्थिति का अवलोकन किया गया.
इस दौरान उन्होंने कार्य समूह में कराने, कार्यस्थल पर मेडिकल किट, छाया और पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही सामुदायिक शौचालयों की नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए. इस दौरान महाराणा प्रताप राज तिलक स्थली गोगुन्दा में श्यामा प्रसाद रूर्बन मिशन अन्तर्गत प्रस्तावित कार्य स्थल का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.
यह भी पढ़ें: महाराणा प्रताप स्मृति चिन्ह नीचे रखने का मामला, खाचरियावास बोले- सार्वजनिक माफी मांगे BJP
सीईओ ने पंचायत समिति बडगांव की ग्राम पंचायत लोयरा के ग्राम चिकलवास में सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करते हुए वाशबेसिन लगाने के निर्देश दिए. वहीं कार्याें के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित योजना प्रभारियो और ग्राम विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए निर्मित शौचालयों का समय पर भुगतान कराने, मार्च 2020 से पूर्व के नरेगा कार्याें को पूर्ण करा पोर्टल पर अपडेट कराने, बकाया बिजली के बिलों का भुगतान करने और विभिन्न योजनाओं के तहत सम्पादित कार्यों के बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र तैयार कराकर समायोजन हेतु प्रेेषित करने के निर्देश दिए. इस मौके पर गोगुन्दा विकास अधिकारी भंवर सिंह, बड़गांव विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह सांदू, अनुज पारिक, ग्यारसीलाल शर्मा, परमजीत सिंह, गौरव ओझा, हीरालाल चनाल आदि उपस्थित रहे.