उदयपुर. राजस्थान में 7 साल बाद हो रहे युवक कांग्रेस के चुनाव में अशोक चांदना इस बार चुनावी मैदान में नहीं है. बता दें कि चांदना पिछले 7 साल से लगातार युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर काबिज थे, लेकिन इस बार उन्होंने चुनावी रण में नहीं उतरने का फैसला लिया है.
उदयपुर पहुंचे चांदना ने कहा कि युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहते हुए पार्टी ने मुझे दो बार विधायक बनने का मौका दिया है. ऐसे में मैं एक लीडर बन गया हूं और अब मैं चाहता हूं कि पार्टी के युवा कार्यकर्ता जो लंबे समय से जमीनी स्तर पर मेहनत कर रहे हैं. उन्हें भी मौका मिले और वह इस पद पर काबिज हो.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: भट्टें की चिमनी में जल रहा 'बचपन', मजदूरी की आग में झुलस रही मासूमों की जिंदगी
चांदना ने यह भी साफ किया कि वह किसी व्यक्ति विशेष के साथ नहीं है, बल्कि जो भी व्यक्ति युवाओं और कांग्रेस के हित की बात करेगा, चांदना का साथ उसी के साथ होगा.
बता दें कि 7 साल बाद राजस्थान में युवक कांग्रेस के चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में इस बार 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिसमें विधायक समेत कई पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी भी शामिल है. युवक कांग्रेस चुनाव के लिए 18 से 21 फरवरी के बीच मतदान होगा.