उदयपुर. शहर के अशोक नगर इलाके में दो मंजिला इमारत से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शहर के अशोक नगर स्थित नगर निगम के गैराज में एक मजदूर दो मंजिला निर्माणाधीन इमारत पर कार्य कर रहा था. इस दौरान नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई.
पढ़ें: डूंगरपुर में 5 जुआरी गिरफ्तार, दांव पर लगे एक लाख रुपये जब्त
मृतक मजदूर थावरचंद जो फलासिया का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने के बाद भूपालपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच नगर निगम के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे. वहीं, अस्पताल लेकर पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. मृतक के शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
पढ़ें: वाहन चोर और अवैध मादक पदार्थ पर जयपुर पुलिस की कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगर निगम के गैराज काम कर रहे मजदूर थावरचंद रस्सी बांधने के लिए दूसरी मंजिल पर चढ़ा था, तभी थावरचंद का पांव फिसल गया और वह नीचे आ गिरा. इस दौरान नीचे गिरने से उसके शरीर पर गहरी चोट आई और शरीर खून रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर निगम के आला अधिकारी भी हरकत में आए और पूरे मामले की जानकारी ली.