उदयपुर. नगर निगम चुनाव में मतदान के लिए कुछ ही घंटों का वक्त शेष रहा है. ऐसे में प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर कैंपेनिंग शुरू कर दी है. लेकिन उदयपुर के एक प्रत्याशी को यह कैंपेनिंग काफी भारी पड़ गई. बता दें कि उदयपुर में वोट मांगने गए एक नेता जी को वोट मांगना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब इलाके की महिलाओं ने लंबित समस्याओं को लेकर नेताजी को जमकर खरी-खोटी सुनाई.महिलाओं ने अपने मेवाड़ी अंदाज में नेताजी को न सिर्फ ताने मारे. बल्कि अगली बार इस इलाके में आने से पहले सोचने तक की हिदायत दे डाली.
दरसअल वार्ड 30 भाजपा प्रत्याशी रमेश जैन अपने इलाके में घर-घर कैंपेनिंग करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और जिनको महिलाओं ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. कॉलोनी की लंबित समस्याओं को लेकर महिलाओं ने इस दौरान जैन के साथ घूम रहे भाजपा के पदाधिकारियों को भी अगली बार सोच समझकर उनके इलाके में आने की बात कही. इसके बाद से अभी है वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है.
ये पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: श्रीगंगानगर के वार्ड नम्बर 34 में सड़क निर्माण को लेकर पार्षद और सभापति आमने-सामने
बता दें कि महिलाओं का गुस्सा क्षेत्र की पूर्व महिला पार्षद को लेकर था. ऐसे में अब देखना होगा इस वार्ड में भाजपा के लिए पूर्व पार्षद का गुस्सा कितनी परेशानी खड़ी करता है. उदयपुर में 16 नवंबर को नगर निगम चुनाव के लिए मतदान होना है जबकि 19 नवंबर को मतगणना इसके बाद में 26 नवंबर को उदयपुर में महापौर का चुनाव किया जाएगा. इस बार उदयपुर में वर्डों की संख्या 55 से बढ़ाकर 70 कर दी गई है.