उदयपुर. जिले में लगातार पैंथर के आतंक की घटनाएं सामने आ रही हैं. गोगुंदा थाना क्षेत्र में एक बार फिर पैंथर ने एक वृद्धा पर हमला करने की जानकारी प्राप्त हुई जिसमें महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गोगुंदा थाना क्षेत्र के गांव में जंगल के काफी अंदर एक महिला का शव बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. वहीं लोगों ने इस पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद विभाग के अधिकारी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें: पुष्कर में दिखा पैंथर का मूवमेंट, डियर पार्क में हिरण का शिकार करते हुए कैमरे में कैद
वन विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि 65 वर्षीय महिला जंगल की ओर गई थी. शाम को जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. परिजन ग्रामीणों की मदद से जंगल के काफी अंदर तक गए तो महिला का शव बरामद हुआ.
वन अधिकारी और पुलिस की टीम जंगल के अंदर पैंथर के मूवमेंट को ट्रेस कर रही है. क्षेत्रीय वन अधिकारी ने पैंथर के हमले की आशंका जताई है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुष्टि होगी तो महिला के परिजनों को वन विभाग के नियमानुसार काम किया जाएगा. पुलिस तथा वन विभाग की टीम ने शव को गोगुंदा सीएससी में रखवाया है. पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.