उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से मौसम परिवर्तन का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. उदयपुर में मंगलवार रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया. जो इस सीजन में अब तक का सबसे कम था.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों में लगातार मौसम में परिवर्तन का दौर देखने को मिलेगा.
पढ़ें: सरकारी विद्यालय की छात्राओं को मौसम की मार से मिलेगी राहत, विधायक कोटे से होगा टीन शेड का निर्माण
पिछले कुछ दिनों से उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही थी. कुछ इलाकों में मावठ ने भी सर्दी के सितम को और अधिक बढ़ा दिया था. ऐसे में अब मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिसंबर महीने के मध्य तक एक बार फिर मावठ होने की संभावना है जिसके चलते तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है.
इस सीजन में उदयपुर में औसत से अधिक बारिश हुई थी. ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बार उदयपुर में औसत से अधिक ठंड भी पड़ने की संभावना है. ऐसे में अब देखना होगा मौसम वैज्ञानिकों का यह आकलन कितना सटीक साबित होता है.