उदयपुर. शहर में रविवार शाम को हुई 1 घंटे की मूसलाधार बारिश ने शहर की सड़कों पर पानी जमा कर दिया. करीब डेढ़ इंच बारिश से ओल्ड सिटी इलाके गए की कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति हो गई. जिसके चलते कई घरों में पानी घुस गया.
पढ़ें- बसपा की बैठक में हंगामा, मारपीट तक जा पहुंची स्थिति
हालांकि शाम को हुई बारिश केचमेंट इलाकों में नहीं हुई. जिसके चलते तालाबों और जिलों में पानी की आवक नहीं बढ़ पाई. ऑल सिटी में ब्रह्मपुरी, नाडाखाडा, जगदीश चौक सहित कई इलाकों में सीवरेज के निर्माणाधीन कार्यों के गड्डों में पांच-पांच फीट तक पानी भर आया. बता दें कि उदयपुर में पिछले 20 दिनों से रोजाना एक बार जोरदार बारिश का क्रम बरकरार है. ऐसे में अब यह बारिश कई इलाकों में आफत बनने लगी है.
बता दें कि मानसून भले ही कट गया हो लेकिन उदयपुर में तेज बारिश का दौर अभी जारी है. रविवार को भी बारिश नहीं एक बार फिर प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी. शहर की सड़कें तालाब बन गई, जिसके चलते वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ा.