ETV Bharat / city

उदयपुर में मूसलाधार बारिश बनी शहरवासियों के लिए परेशानी, सड़कें बनी तालाब

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 11:32 PM IST

उदयपुर में रविवार शाम एक बार फिर मूसलाधार बारिश का दौर देखने को मिला. लगभग 1 घंटे हुई बारिश ने उदयपुर की सड़कों को तालाब बना दिया. इसके चलते वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ा.

rain in Udaipur, उदयपुर न्यूज

उदयपुर. शहर में रविवार शाम को हुई 1 घंटे की मूसलाधार बारिश ने शहर की सड़कों पर पानी जमा कर दिया. करीब डेढ़ इंच बारिश से ओल्ड सिटी इलाके गए की कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति हो गई. जिसके चलते कई घरों में पानी घुस गया.

पढ़ें- बसपा की बैठक में हंगामा, मारपीट तक जा पहुंची स्थिति

हालांकि शाम को हुई बारिश केचमेंट इलाकों में नहीं हुई. जिसके चलते तालाबों और जिलों में पानी की आवक नहीं बढ़ पाई. ऑल सिटी में ब्रह्मपुरी, नाडाखाडा, जगदीश चौक सहित कई इलाकों में सीवरेज के निर्माणाधीन कार्यों के गड्डों में पांच-पांच फीट तक पानी भर आया. बता दें कि उदयपुर में पिछले 20 दिनों से रोजाना एक बार जोरदार बारिश का क्रम बरकरार है. ऐसे में अब यह बारिश कई इलाकों में आफत बनने लगी है.

उदयपुर में मूसलाधार बारिश बनी शहरवासियों के लिए परेशानी

बता दें कि मानसून भले ही कट गया हो लेकिन उदयपुर में तेज बारिश का दौर अभी जारी है. रविवार को भी बारिश नहीं एक बार फिर प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी. शहर की सड़कें तालाब बन गई, जिसके चलते वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ा.

उदयपुर. शहर में रविवार शाम को हुई 1 घंटे की मूसलाधार बारिश ने शहर की सड़कों पर पानी जमा कर दिया. करीब डेढ़ इंच बारिश से ओल्ड सिटी इलाके गए की कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति हो गई. जिसके चलते कई घरों में पानी घुस गया.

पढ़ें- बसपा की बैठक में हंगामा, मारपीट तक जा पहुंची स्थिति

हालांकि शाम को हुई बारिश केचमेंट इलाकों में नहीं हुई. जिसके चलते तालाबों और जिलों में पानी की आवक नहीं बढ़ पाई. ऑल सिटी में ब्रह्मपुरी, नाडाखाडा, जगदीश चौक सहित कई इलाकों में सीवरेज के निर्माणाधीन कार्यों के गड्डों में पांच-पांच फीट तक पानी भर आया. बता दें कि उदयपुर में पिछले 20 दिनों से रोजाना एक बार जोरदार बारिश का क्रम बरकरार है. ऐसे में अब यह बारिश कई इलाकों में आफत बनने लगी है.

उदयपुर में मूसलाधार बारिश बनी शहरवासियों के लिए परेशानी

बता दें कि मानसून भले ही कट गया हो लेकिन उदयपुर में तेज बारिश का दौर अभी जारी है. रविवार को भी बारिश नहीं एक बार फिर प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी. शहर की सड़कें तालाब बन गई, जिसके चलते वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ा.

Intro:उदयपुर में रविवार शाम एक बार फिर मूसलाधार बारिश का दौर देखने को मिला लगभग 1 घंटे हुई बारिश ने उदयपुर की सड़कों को तलाब बना दिया इसके चलते वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ाBody:उदयपुर में आज शाम को हुई 1 घंटे की मूसलाधार बारिश ने शहर की सड़कों पर पानी जमा कर दिया करीब डेढ़ इंच बारिश से ओल्ड सिटी इलाके गए की कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति हो गई, जिसके चलते कई घरों में पानी घुस गया हालांकि आज शाम को हुई बारिश के केचमेंट इलाकों में नहीं हुईज़ जिसके चलते तालाबों और जिलों में पानी की आवक नहीं बढ़ पाई ऑल सिटी में ब्रह्मपुरी, नाडाखाडा, जगदीश चौक सहित कई इलाकों में सीवरेज के निर्माणाधीन कार्यों के खड्डों में पांच- पांच फीट तक पानी भर आया आपको बता दे कि उदयपुर में पिछले 20 दिनों से रोजाना एक बार जोरदार बारिश का क्रम बरकरार है, ऐसे में अब यह बारिश कई इलाकों में आफत बनने लगी हैConclusion:आपको बता दें कि मानसून भले ही कट गया हो लेकिन उदयपुर में तेज बारिश का दौर अभी जारी है और रविवार को भी बारिश नहीं एक बार फिर प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी आज शहर की सड़कें शेर तालाब बन गई जिसके चलते वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.