उदयपुर. सोमवार को नाकोड़ा नगर के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन पेयजल की किल्लत को लेकर किया गया. ग्रामीण पिछले कई सालों से पीने के पानी की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. इसी मांग को सोमवार को नाकोड़ा नगर के लोग ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा को लेकर जिला कलेक्टर के पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले 15 सालों से क्षेत्रवासी पेयजल समस्या से जूझ रहे है. पीने के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में क्षेत्रवासियों को मजबूरन टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन जल्द ही इस समस्या का निवारण किया करे ताकि आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके.
पढ़ें- एसकेएन कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जीत सिंह ने कॉलेज का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश
आपको बता दें कि इससे पहले भी क्षेत्र के लोग लंबे समय से पेयजल समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक अपनी मांग रख चुके हैं. बावजूद इसके इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में आज क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट बहुत स्थानीय जनता ने विरोध व्यक्त किया. ऐसे में अब देखना होगा जिला प्रशासन आम जनता की इस मांग को कब तक पूरा करती है.