उदयपुर. जिले में शनिवार को एक अजीब वाक्या देखने को मिला, जब अवकाश के बावजूद उदयपुर नगर निगम के दरवाजे आम जनता के लिए खुले रहे. उदयपुर में शनिवार के दिन ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला, जब उदयपुर के नवनियुक्त उपमहापौर पारस सिंघवी ने अपना पदभार ग्रहण किया.
बता दें कि पारस सिंघवी को पंडित जी ने मुहूर्त के अनुसार शनिवार के दिन पदभार ग्रहण करने की बात कही थी. ऐसे में अवकाश के बावजूद उदयपुर नगर निगम मुख्यालय शनिवार को भी खुला रहा. इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान बड़ी संख्या में निगम के कर्मचारियों के साथ ही आम जनता भी निगम मुख्यालय पहुंची और पारस सिंघवी के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण में उदयपुर की पिछली बार से बेहतर आएगी रैंक : उदयपुर महापौर
वहीं, ऐसा पहली बार है जब अवकाश के दिन भी उदयपुर नगर निगम मुख्यालय खुला हो, इससे पहले ना तो कभी शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था के लिए और ना ही किसी अन्य व्यवस्था के लिए. नगर निगम मुख्यालय अवकाश के दिन खुला है ऐसे में अब देखना होगा उदयपुर के उपमहापौर क्या नई परिपाटी को आगे भी कायम रख पाते हैं.
इस दौरान राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा समेत बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता भी नगर निगम मुख्यालय में मौजूद थे. उदयपुर में लगातार छठी बार भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बना है. इस बार बीजेपी ने महापौर पद पर जहां गोविंद सिंह टाक को जिम्मेदारी सौंपी है तो वहीं उपमहापौर पद पर पारस सिंघवी का चयन किया है.