उदयपुर. पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर से विधायक वासुदेव देवनानी बुधवार को अल्प प्रवास के दौरान उदयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री हर बार खजाना खाली है का रोना रोने लग जाते हैं. जबकि जनता पर कांग्रेस की सरकार अतिरिक्त टैक्स का भार डाल रही है. फिर भी प्रदेश के ठेकेदारों को लंबे समय से भुगतान नहीं हुआ. जिसके चलते प्रदेश के सभी विकास कार्य पूरी तरह ठप हो चुके हैं.
साथ ही देवनानी ने कहा कि हमारी सरकार ने 4 फीसदी वैट माफ किया था. लेकिन प्रदेश सरकार ने उसे फिर से लागू कर दिया है. साथ ही स्टेट हाईवे पर भी सरकार ने फिर से टोल लागू किया है, जो पूरी तरह जन विरोधी फैसला है.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब देवनानी ने सीएम गहलोत या कांग्रेस पार्टी को लेकर हमला बोला है. इससे पहले भी कई बार देवनानी मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस के कई नेताओं को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं.