ETV Bharat / city

RAS 2018 Result: उदयपुर की वर्षा ने हासिल की 73वीं रैंक, कड़ी मेहनत के बाद पाई सफलता - udaipur news

उदयपुर की वर्शा कुंवर गहलोत ने आरएएस परीक्षा 2018 के परिणाम में राजस्थान में 73वीं रैंक हासिल की है. वर्षा ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की है.

RAS 2018 Result, आरएएस 2018 परिणाम
वर्षा ने हासिल की 73वीं रैंक
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 10:58 PM IST

उदयपुर. कहते हैं मन में अगर दृढ़ इच्छा मजबूत हो तो हर मुश्किलें आसान हो जाती हैं. कुछ ऐसा ही कर दिखाया उदयपुर की बेटी वर्षा कुंवर ने. राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 के जारी हुए परिणामों में बड़ी गांव की रहने वाली वर्षा कुंवर गहलोत ने 73 वी रेंक हासिल की है. जैसे ही गांव में वर्षा के उत्तीर्ण होने की सूचना मिली तो चारों तरफ खुशी छा गई. बड़ी गांव के एक साधारण परिवार में जन्मी वर्षा ने इस परीक्षा को दूसरे प्रयास में उतीर्ण किया है.

पढ़ेंः Special: RAS 2018 की टॉपर शिवाक्षी खांडल और वर्षा शर्मा से सुनिए कामयाबी की कहानी

साल 2016 में आयोजित हुई इसी परिक्षा में वर्षा महज 14 अंकों से ही पीछे रह गय, लेकिन इस बार वर्षा ने पिछली बार की अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाया और करीब 3 लाख 76 हजार विद्यार्थियों में 73वीं रैक हासिल की. वर्षा को गांव के लोग भी काफी खुश हैं. वर्षा ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की है.

उदयपुर की वर्षा ने हासिल की 73वीं रैंक

वर्षा ने घर की जिम्मेदारी के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान लगाया. वर्षा के पिता भगवान सिंह टीबी हॉस्पिटल में सहायक नर्सिंग अधीक्षक के पद पर और माता किरण कुंवर सरकारी स्कूल मदार में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं. गांव की बेटी की इस उपलब्धि पर उनके घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है.

पढ़ेंः RAS 2018 Result : ईटीवी भारत पर देखें आरएएस 2018 के टॉपर्स की सक्सेस स्टोरी

इसके अलावा बड़ी गांव पंचायत समिति के उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने भी वर्षा गहलोत की इस उपलब्धि पर उन्हें घर जाकर बधाई दी और उनका शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने अपनी पूरी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवारजनों को दिया.

उदयपुर. कहते हैं मन में अगर दृढ़ इच्छा मजबूत हो तो हर मुश्किलें आसान हो जाती हैं. कुछ ऐसा ही कर दिखाया उदयपुर की बेटी वर्षा कुंवर ने. राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 के जारी हुए परिणामों में बड़ी गांव की रहने वाली वर्षा कुंवर गहलोत ने 73 वी रेंक हासिल की है. जैसे ही गांव में वर्षा के उत्तीर्ण होने की सूचना मिली तो चारों तरफ खुशी छा गई. बड़ी गांव के एक साधारण परिवार में जन्मी वर्षा ने इस परीक्षा को दूसरे प्रयास में उतीर्ण किया है.

पढ़ेंः Special: RAS 2018 की टॉपर शिवाक्षी खांडल और वर्षा शर्मा से सुनिए कामयाबी की कहानी

साल 2016 में आयोजित हुई इसी परिक्षा में वर्षा महज 14 अंकों से ही पीछे रह गय, लेकिन इस बार वर्षा ने पिछली बार की अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाया और करीब 3 लाख 76 हजार विद्यार्थियों में 73वीं रैक हासिल की. वर्षा को गांव के लोग भी काफी खुश हैं. वर्षा ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की है.

उदयपुर की वर्षा ने हासिल की 73वीं रैंक

वर्षा ने घर की जिम्मेदारी के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान लगाया. वर्षा के पिता भगवान सिंह टीबी हॉस्पिटल में सहायक नर्सिंग अधीक्षक के पद पर और माता किरण कुंवर सरकारी स्कूल मदार में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं. गांव की बेटी की इस उपलब्धि पर उनके घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है.

पढ़ेंः RAS 2018 Result : ईटीवी भारत पर देखें आरएएस 2018 के टॉपर्स की सक्सेस स्टोरी

इसके अलावा बड़ी गांव पंचायत समिति के उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने भी वर्षा गहलोत की इस उपलब्धि पर उन्हें घर जाकर बधाई दी और उनका शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने अपनी पूरी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवारजनों को दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.