उदयपुर. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सोमवार को कन्हैयालाल साहू के घर शोक संवेदनाएं प्रकट करने (Kailash Choudhary expressed condolences) पहुंचे. चौधरी ने मृतक कन्हैयालाल के परिवार के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कन्हैयालाल के पुत्र यस पूरे घटनाक्रम को लेकर जानकारी ली. इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए कैलाश चौधरी ने पूरी घटना पर कड़े शब्दों में निंदा की. वहीं राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर कटाक्ष किया. कैलाश चौधरी ने कहा कि जिस तरह आरोपी ने घटना को अंजाम दिया इसकी कड़ी शब्दों में निंदा की जानी चाहिए.
इस घटना को जिस तरह से तालिबानी सोच के अंदाज में अंजाम दिया गया. इसके पीछे राजस्थान सरकार और पुलिस पूरी तरह फैल रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले भी इस तरह के कई जिलों में स्थितियां बिगड़ीं, लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में इस तरह के लोगों का हौसला कार्रवाई नहीं होने से बुलंद होता है. उन्होंने कहा कि जो तालिबानी सोच के लोग हैं. उन्हें हिंदुस्तान में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की नाकामियों और तुष्टिकरण की राजनीति और वोट बैंक की वजह से यह सब कुछ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनआईए इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.