उदयपुर. देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध के बीच अब भाजपा की ओर से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में आम लोगों को जानकारी देने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पहुंचे. इस दौरान मेघवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही CAA में मुसलमानों के प्रति फैलाई जा रही भ्रांतियों पर भी अपनी बात रखी.
मेघवाल ने कहा कि देश में विपक्षी पार्टियों की ओर से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के मुसलमानों को इस बिल से बाहर नहीं निकाला जाएगा और सिर्फ इस बिल से ही नहीं बल्कि जो इस देश का मुसलमान है उसे कोई भी इस देश से बाहर नहीं निकाल सकता. उन्होंने कहा कि जब तक वह खुद नहीं चाहेंगे तब तक उन्हें इस देश से कोई भी बाहर नहीं निकाल सकता है.
मेघवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मेघवाल ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि CAA और NPR दोनों पूर्व में कांग्रेस सरकार के वक्त लागू किए जाने वाले थे और जब बीजेपी ने इसमें कुछ संशोधन के साथ इसे लागू कर दिया तो अब कांग्रेस के नेता देश भर में इसके खिलाफ भ्रामक प्रचार कर जनता को भड़का रहे हैं.