उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन करने पर एक युवक को धमकी देने के मामले में (Threat on Nupur Sharma Support) पुलिस ने एक एडवोकेट को गिरफ्तार किया था. इस मामले में उदयपुर बार एसोसिएशन ने धमकाने वाले एडवोकेट आदिल शेख की सदस्यता अस्थाई तौर पर रद्द कर दी है. आदिल शेख को पुलिस ने युवक को धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया था.
वहीं, इस मामले में न्यायालय ने आदिल को (Udaipur Bar Association Temporarily Cancelled Membership) जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार अधिवक्ता आदिल शेख ने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक युवक ने पोस्ट डाली थी. जिसके बाद आदिल और उसके साथी ने युवक को फोन कर धमकी दी थी.
इससे पहले भी उदयपुर पुलिस ने दो मामलों में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था : उदयपुर के सूरजपोल और प्रताप नगर थाना क्षेत्र में नूपुर शर्मा के समर्थन करने के मामले में (Udaipur Latest News) दो लोगों को धमकी दी गई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया. इन सभी लोगों ने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम-फेसबुक) और फोन कर धमकी दी थी.
ये हुई कार्रवाई : दरअसल, उदयपुर बार एसोसिएशन ने एडवोकेट आदिल शेख के मामले में गुरुवार को एक बैठक बुलाई. जहां बार एसोसिएशन के उदयपुर कार्यकारिणी द्वारा बहुमत से निर्णय पारित किया गया. एडवोकेट आदिल के विरुद्ध पुलिस थाना हाथीपोल उदयपुर में युवक को धमकाने का मामला दर्ज है. इस मामले में सांप्रदायिक भावना खराब करने से संबंधित होने के कारण अधिवक्ता को अस्थाई रूप से निलंबित किया गया है.