उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में नए एसपी के रूप में राजीव पचार ने पदभार संभाल लिया है. इस दौरान उन्होंने Etv Bharat से खास बातचीत की. साथ ही उदयपुर में साइबर क्राइम को रोकने के लिए तत्परता से कार्य करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि झीलों के शहर उदयपुर में पर्यटन का बहुत बड़ा केंद्र है. यहां बाहर से आने वाले पर्यटकों को और यहां के लोगों को स्वच्छंद रूप से अपना जीवन यापन कर सकें, इसको लेकर पुलिस लगातार अपना काम करेगी. उन्होंने कहा कि उदयपुर में अपराध न घटित हो, इसको लेकर लगातार पुलिस के नीचे से लेकर ऊपर तक के आला अधिकारी मुस्तैदी के साथ कार्य करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद अपराध के स्तर में भी बदलाव आया है. लेकिन पुलिस की तकनीकी और काम की शैली में भी दिन-ब-दिन बढ़ोत्तरी हो रही है.
यह भी पढ़ें: मनचाही पोस्टिंग से नहीं मिलने से डोटासरा के घर के बाहर जमा हुए शिक्षक, पूर्व विधायक को भी नहीं मिली एंट्री
एसपी पचार ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लोगों को आर्थिक नुकसान भी पहुंचा है. वहीं साइबर अपराध को लेकर उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के जरिए कुछ लोग ऐसे लोगों को ठगने का काम करते हैं. जो आसानी से अपनी जानकारियां उपलब्ध करवा देते हैं. साइबर क्राइम को रोकने के लिए और अधिक कार्य किया जाएगा. इसमें पुलिस के आने वाले नए जवानों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा, जिससे साइबर क्राइम पर लगाम लग सके. उन्होंने कहा कि साइबर के मामले बहुत कम संख्या में आते हैं. लेकिन फिर भी यह अपराध है, जिसमें अपराधी एक ही स्थान पर बैठकर घटना को घटित करता है. उन्होंने कहा कि समय के साथ अपराधियों में भी लगातार बदलाव हो रहा है. इसके साथ-साथ पुलिस के कार्य करने की शैली में भी परिवर्तन आया है.
यह भी पढ़ें: फरवरी में राजस्थान दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा, आज होगी पूनिया, कटारिया और राठौड़ की नड्डा से मुलाकात
एसपी ने कहा कि कुप्रभाव को लेकर भी समझाइश का काम किया जाएगा. शिक्षा के माध्यम से अन्य लोगों का साथ लेकर गलत प्रथाओं पर रोक लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके जयपुर में काम करते हुए लोगों ने पुलिस को बेहतरीन सहयोग करते हुए देखा. उससे अपराध पर भी लगाम लगी. हम आगे भी जनता के बीच में समन्वय बैठाकर और हमारी पूरी टीम को साथ लेकर काम करेंगे, जिससे अपराधियों को पकड़ने में आसानी हो और हम जनता की सेवा कर सकें यह हमारा लक्ष्य रहेगा.