उदयपुर. देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए लॉक डाउन के आदेश जारी है. ऐसे में इस साल इस कार्यक्रम को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. साथ ही आम लोगों से अपने घर पर रहने की भी अपील की है. लेक सिटी में धूमधाम के साथ गणगौर का पर्व मनाया जाता है.
बता दें कि राजस्थान में सिर्फ उदयपुर ही एक ऐसा शहर है. जहां पर पानी में गणगौर माता की सवारी निकाली जाती है, लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इस बार सभी कार्यक्रमों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही उदयपुर पुलिस प्रशासन द्वारा भी आम लोगों से घर पर ही गणगौर का त्योहार मनाने की अपील की गई है.
पढ़ेंः उदयपुर में होम क्वॉरेंटाइन किए गए यात्रियों को कलेक्टर ने जयपुर में पकड़ा
उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने गुरुवार को आम जनता से इस बार गणगौर अपने घर पर मनाने की अपील की. इसके साथ ही पुने मुस्लिम समुदाय के लोगों से घर पर ही नमाज अदा करने की बात भी कही. वहीं कैलाश कहा कि देश में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा धारा 144 और लॉक डाउन लागू किए गए हैं. अगर कोई भी व्यक्ति इनकी अनदेखी करता है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरान उदयपुर पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए अपने घर में रहने की अपील की. साथ ही उन्हें हर सुविधा मुहैया कराने वाले संसाधनों को छूट देने की भी बात कही है.