उदयपुर. राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है. वहीं उदयपुर में भी लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह उदयपुर में 12 नए कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज सामने आए. जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 236 पर पहुंच गई है. जिसके चलते उदयपुर जिला अब संक्रमित मरीजों के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गया है.
बता दें कि बुधवार को उदयपुर के कांजी का घाटा इलाके से 6, गुलाब बाग इलाके से 2, सलूंबर से एक, सेक्टर 14 से एक और सवीना से एक संक्रमित मरीज सामने आया है. जिला प्रशासन ने जहां संक्रमित मरीजों को उदयपुर के कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. तो वहीं इनके संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर उनको आइसोलेट करने की तैयारी की जा रही है. वहीं जिला पुलिस द्वारा इन सभी इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.
ये पढ़ें- उदयपुर में अब जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाएंगे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया
इसी के साथ उदयपुर अब राजस्थान में संक्रमित मरीजों के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. जिले में बीते 4 दिनों में 200 से अधिक मरीज संक्रमित पाए गाए हैं. ऐसे में देखना होगा शासन प्रशासन मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए क्या कदम उठाता है.