उदयपुर. जिले में कोरोना महामारी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस दौरान राजस्थान पुलिस के जांबाज सिपाही भी लोगों की सहायता के मैदान में डटे हुए हैं. एक बार फिर राजस्थान पुलिस एक बच्चे के लिए फरिश्ता बनकर आई प्रदेश के उदयपुर में लगे लॉकडाउन के बीच एक 8 साल के बच्चे की तबीयत खराब होने पर पुलिस की जिला स्पेशल टीम को सूचना मिलने के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया.
दरअसल, मामला कुछ यूं है कि शहर के आयडस्थित विनायक कॉम्प्लैक्स में सिक्योरिटी गार्ड के 8 साल के बच्चे की तबीयत पिछले दिनों से तबीयत खराब थी लेकिन परिवार के लोग बच्चे को धागा बांधकर उसके ठीक होने की उम्मीद लगाए बैठे थे.
ऐसे में बच्चे की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी ऐसे में पुलिस की जिला स्पेशल टीम को जैसे ही इस पूरे मामले की सूचना मिली पुलिस के जांबाज सिपाही मौके पर पहुंचे और बच्चे को शहर के बाल चिकित्सालय पहुंचाया. पुलिस टीम के लोगों ने बच्चे को एक चद्दर में लिया और बिना एंबुलेंस के इंतजार किए पुलिस की ही गाड़ी में उसे अस्पताल पहुंचाया फिर गाड़ी को भी सैनिटाइज किया गया.
कॉन्स्टेबल फिरोज ने बताया कि विनायक कॉम्प्लैक्स का गार्ड अपनी पत्नी और बच्चे के साथ कॉम्प्लैक्स के नीचे ही रहता था, लेकिन पिछले दिनों 6 साल के उसके बेटे की तबीयत खराब हो गई, लेकिन लोगों ने कोविड-19 क्रमण को देखते डर लग रहा था. फिलहाल बच्चे का उपचार चिकित्सालय में जारी है जहां चिकित्सकों ने बच्चे को उसके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ले रहे हैं लेकिन कोरोना की आपदा में पुलिस की ओर से किए गए सराहनीय कार्य से चौतरफा तारीफ हो रही है.
पढ़ें- उदयपुर: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, 1 गंभीर घायल
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने किया पंचायत समिति क्षेत्र का दौरा
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने गुरुवार को ऋषभदेव और खैरवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र का दौरा किया. कलेक्टर देवड़ा ने कोविड मरीजों के इलाज को लेकर अस्पतालों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन आपूर्ति और वेंटीलेटर को लेकर चिकित्सकों और अधिकारियों से फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने ब्लॉक स्तर पर कोविड कंसल्टेशन एंड केयर सेंटर की स्थिति को भी जाना और यहां पर कोविड-19 को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता के साथ ही वैक्सीनेशन की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली.