उदयपुर. शहर के जगदीश चौक इलाके में रहने वाले गाइड अनुराग पटवा हत्याकांड मामले में उदयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुछ ही घंटों के भीतर उदयपुर पुलिस ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है. साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अनुराग पटवा 18 फरवरी की रात से ही अपने घर से बाहर था, जिसके बाद 19 फरवरी को उसकी लाश नाई थाना क्षेत्र इलाके से मिली थी. जहां अनुराग के शरीर पर चाकुओं के कई घाव मिले थे. जिसके बाद अनुराग के परिजनों द्वारा इस पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने जांच शुरू की तो अंबामाता थाना इलाके के चार आदतन बदमाशों को इस पूरे मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनका सरगना अल्फेज है.
पढ़ेंः दलित युवकों से मारपीट का मामला गरमाया, पूनिया ने कहा- प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था फेल
यह पूरी घटना लूट के चलते की गई थी और अनुराग को अंबामाता थाना क्षेत्र से लूट कर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए थे. जिसके बाद उसे नई थाना क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया गया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है ताकि पहले की गई वारदातों की भी जानकारी पुलिस को मिल सके.