उदयपुर. शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक विवाहिता की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने (Udaipur Murder Case) आया है. जानकारी के अनुसार प्रताप नगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास इलाके के शिव ज्योति कांपलेक्स में एक विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में आस पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिव ज्योति कांपलेक्स के तीसरे फ्लोर पर पिछले लंबे समय से बिहार के एक दंपति रह रहे थे. घटना के समय महिला का पति काम पर गया हुआ था. फ्लैट में महिला अपनी 1 साल की बच्ची के साथ अकेली थी.
प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि दो लोग कांपलेक्स में पहुंचे. वहां मौजूद गार्ड की छोटी बच्ची से उन्हीं दोनों लोगों ने महिला के बारे में जानकारी ली. मासूम बच्ची ने उन्हें महिला के फ्लैट के बारे में बता दिया. इसके बाद फायरिंग की आवाज से पूरा फ्लोर गूंज उठा. आवाज सुन कर लोग बाहर निकल कर आए. तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. कांपलेक्स का मालिक जब महिला के कमरे में गया तो महिला की लाश फर्श पर पड़ी हुई थी. उसके सिर पर गोली लगी थी. मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी और कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे. इस दौरान डॉग स्क्वायड और एसएफएल टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने महिला के पति से प्राथमिक जानकारी ली.
पढ़ें. Ratan Soni murder case: आयुक्त के आश्वासन पर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन राजी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने फ्लैट में रहने वाली महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला पर तीन बार फायर किया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम और एफएसएल और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया. फिलहाल कांपलेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी में दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए हैं. कांपलेक्स के इंचार्ज दिलीप सोनी ने बताया कि कांपलेक्स तीन फ्लोर का है. जिसमें वह नीचे के फ्लोर में रहता है. तीसरे फ्लोर से अचानक तेज आवाज आई. जब वह सीढ़ियों की ओर गया तो एक लड़का भागता हुआ आया. उसके पीछे दूसरा लड़का भी था. जैसे ही ऊपर जाकर देखा तो कमरे में महिला की लाश पड़ी हुई थी. महिला की छोटी मासूम बच्ची रो रही थी. दिलीप सोनी ने बताया कि युवक पिछले 1 जून 2020 से रहने आया था. उसके लगभग 6 महीने बाद उसकी शादी हुई. मृतका का पति चंदन कुमार सिंह प्राइवेट जॉब करता है. पूरा परिवार औरंगाबाद बिहार का रहने वाला था.