उदयपुर. लेक सिटी में पिछले कुछ सालों में लगातार आबादी बढ़ती जा रही है, आबादी बढ़ने के साथ ही शहर में ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते शहर के कई इलाकों में जाम के हालात बन जाते हैं, लेकिन अब इस जाम की समस्या से बहुत जल्द छुटकारा मिलने वाला है. महापौर गोविंद सिंह टाक ने उदयपुर को जाम मुक्त बनाने के लिए एक नई योजना बनाई है. इस योजना के तहत उदयपुर के तीन प्रमुख स्थानों पर एलिवेटेड रोड और पुल का निर्माण किया जाएगा.
बता दें कि इन तीनों प्रोजेक्ट में लगभग 55 करोड रुपए की लागत आएगी. इसमें फिशरीज कॉलेज से कुम्हारों का भट्टा होते हुए कॉमर्स कॉलेज, टाउन हॉल लिंक रोड से कोर्ट चौराहे एलिवेटेड रोड और पिछोला के ऊपर चांदपोल पुलिया की तरह एक अन्य पुलिया बनाई जाएगी जो ब्रह्मपुर की ओर जाएगी.
ये पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान आज, 2312 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट
नगर निगम उदयपुर के ओर से सबसे पहले चांदपोल से ब्रह्म पोल वाले रास्ते पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए एक अतिरिक्त पुलिया बनाई जाएगी. यह पुलिया लगभग 800 मीटर की होगी, जिसकी अनुमानित लागत 9 करोड़ है. इस पुलिया का काम सबसे पहले अप्रैल महीने से शुरू कर दिया जाएगा.
इसके बाद में नगर निगम उदयपुर में कुम्हारों का भट्टा एलिवेटेड रोड का निर्माण करेगा. यह रोड सेवाश्रम से सूरजपुर की ओर आने वाले यात्रियों को एलिवेटेड रोड के माध्यम से सीधे सूरजपोल की ओर ले जाएगी. जिसके बाद में कुमारों के भट्टे पर लगने वाले जाम से शहरवासियों को निजात मिल सकेगी.
ये पढ़ेंः रिजर्वेशन टिकट में टेरर फंडिंग, एक एजेंट की 600 आईडी
वहीं सूरजपोल से दिल्ली गेट तक जाने वाले रास्तों पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए टाउन हॉल लिंक रोड बनाई जाएगी. जो उदयपुर के टाउन हॉल से शुरू होकर दिल्ली गेट चौराहे तक जाएगी. यह एलिवेटेड रोड लगभग 800 मीटर की होगी इसकी अनुमानित लागत लगभग 25 करोड़ है.
महापौर गोविंद सिंह टाक ने बताया कि नगर निगम ने इन सभी प्रोजेक्ट की तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है. बहुत जल्द इन प्रोजेक्ट का कार्य जमीनी स्तर पर भी शुरू कर लिया जाएगा. जिसके बाद उदयपुर के बाशिंदों को जहां सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी तो वहीं ट्रैफिक की समस्या उदयपुर में पूरी तरह से खत्म होती दिखाई देगी.