उदयपुर. देश भर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया. इसी कड़ी में झीलों के शहर उदयपुर में भी नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के मौके पर 70 हर्बल पौधे लगाकर जन्मदिन मनाया गया.
बता दें कि गुरुवार को उदयपुर की कमल तलाई में नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक के नेतृत्व में उदयपुर के बीजेपी पार्षदों ने 70 हर्बल पौधे लगाए. इससे पहले नगर निगम के पार्षदों द्वारा कमल तलाई इलाके में सफाई की गई और पौधरोपण किया गया. वहीं इस दौरान उदयपुर महापौर, उपमहापौर और पार्षदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना की.
यह भी पढ़ें: धौलपुर में PM मोदी के जन्मदिवस पर भाजपाइयों ने किया रक्तदान
बता दें सिर्फ उदयपुर ही नहीं, बल्कि राजस्थान में कई स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. उदयपुर में भी नगर निगम के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी सेवा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया.