ETV Bharat / city

कोरोना काल में उदयपुर नगर निगम साधारण सभा की बैठक, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी रहे मौजूद - उदयपुर नगर निगम की साधारण बैठक

उदयपुर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक 6 महीने के लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को आयोजित हुई. यह बैठक पहली बार नगर निगम सभागार के स्थान पर मोहनलाल सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित की गई, जहां पार्षदों को सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर जगह मुहैया करवाया गया. वहीं, बैठक में शहरी विकास के 8 प्रस्ताव पर चर्चा की गई.

नगर निगम के साधारण सभा की बैठक, General meeting of municipal corporation
उदयपुर नगर निगम की साधारण बैठक
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 3:36 PM IST

उदयपुर. शहर में लंबे इंतजार के बाद नगर निगम की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को मोहनलाल सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित हुई. पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक ऑडिटोरियम में नगर निगम की साधारण सभा बैठक का आयोजन किया जा रहा है. जहां पर पार्षदों को सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर स्थान मुहैया करवाया गया है.

उदयपुर नगर निगम की साधारण बैठक

इस बैठक में कुल 8 प्रस्ताव पर चर्चा की गई, जिनमें राजस्व वृद्धि के साथ ही शहरी सफाई व्यवस्था के प्रमुख एजेंडे शामिल हैं. इस बैठक में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर गोविंद सिंह टाक समेत नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं.

वहीं बैठक की शुरुआत के साथ ही कांग्रेसी पार्षदों ने शहरी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए. कांग्रेसी पार्षदों ने भाजपा पर एकतरफा कार्रवाई को लेकर निशाना साधा और कहा कि शहर में कोविड-19 के नाम पर चुनिंदा इलाकों में ही कार्रवाई की जा रही है, जो सरासर गलत है.

पढ़ेंः जयपुरः पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए कार्यालय में लगाई जा रही कोरोना प्रोटेक्टिव शील्ड

बता दें कि इससे पहले उदयपुर नगर निगम में फरवरी महीने में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था. ऐसे में कोविड-19 और में उदयपुर प्रदेश का पहला ऐसा नगर निगम है, जहां पर साधारण सभा बैठक का आयोजन किया जा रहा है.

उदयपुर. शहर में लंबे इंतजार के बाद नगर निगम की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को मोहनलाल सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित हुई. पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक ऑडिटोरियम में नगर निगम की साधारण सभा बैठक का आयोजन किया जा रहा है. जहां पर पार्षदों को सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर स्थान मुहैया करवाया गया है.

उदयपुर नगर निगम की साधारण बैठक

इस बैठक में कुल 8 प्रस्ताव पर चर्चा की गई, जिनमें राजस्व वृद्धि के साथ ही शहरी सफाई व्यवस्था के प्रमुख एजेंडे शामिल हैं. इस बैठक में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर गोविंद सिंह टाक समेत नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं.

वहीं बैठक की शुरुआत के साथ ही कांग्रेसी पार्षदों ने शहरी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए. कांग्रेसी पार्षदों ने भाजपा पर एकतरफा कार्रवाई को लेकर निशाना साधा और कहा कि शहर में कोविड-19 के नाम पर चुनिंदा इलाकों में ही कार्रवाई की जा रही है, जो सरासर गलत है.

पढ़ेंः जयपुरः पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए कार्यालय में लगाई जा रही कोरोना प्रोटेक्टिव शील्ड

बता दें कि इससे पहले उदयपुर नगर निगम में फरवरी महीने में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था. ऐसे में कोविड-19 और में उदयपुर प्रदेश का पहला ऐसा नगर निगम है, जहां पर साधारण सभा बैठक का आयोजन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.