उदयपुर. शहर के सबसे बड़े उद्यान गुलाब बाग की बदहाल स्थिति को जल्द दुरुस्त किया जाएगा. यह कहना है उदयपुर नगर निगम के आयुक्त कमर चौधरी का. उन्होंने शुक्रवार को उदयपुर के गुलाबबाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां अव्यवस्थाओं का आलम देख आयुक्त ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. वहीं बदहाल ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए भी इंजीनियर को हिदायत दी.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर के गुलाबबाग की स्थिति बद से बदतर हो रही थी. जिसके बाद में जनप्रतिनिधियों की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन भी किया गया था. जिसके बाद शुक्रवार को नगर निगम के आयुक्त कमर चौधरी ने शहर के सबसे बड़े उद्यान गुलाब बाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान चौधरी ने लंबे समय से बंद रेलगाड़ी को फिर से शुरू करने के साथ ही गुलाब बाग की बदहाल उद्यान शाखा की स्थिति पर भी अधिकारियों को लताड़ लगाई. साथ ही जल्द ही इस पूरे कार्य का प्लान तैयार कर अधिकारियों को अमलीजामा पहनाने की हिदायत भी दी.
ये पढ़ें: कोविड RUHS अस्पताल में मरीजों को मिले नए ऑक्सीजन सिलेंडर और व्हीलचेयर
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले उदयपुर नगर निगम के महापौर गोविंद सिंह जी गुलाब बाग पहुंचे थे. उस दौरान गुलाब बाग में लगभग 1 फीट पानी भर गया था. जिसके बाद से ही लगातार उदयपुर कि शहरी सरकार जनता के निशाने पर थी. ऐसे में उदयपुर नगर निगम के आयुक्त कमर चौधरी ने भी मौके पर पहुंच स्थिति को समझा. इस दौरान कमर चौधरी के साथ उदयपुर नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी भी मौजूद रहे.