ETV Bharat / city

कांग्रेस के नव चिंतन शिविर से पहले सज रहा उदयपुर, चौराहों पर वरिष्ठ नेताओं के लग रहे होर्डिंग-पोस्टर...सड़कें भी बनवाई जा रहीं

author img

By

Published : May 11, 2022, 4:37 PM IST

Updated : May 11, 2022, 9:04 PM IST

उदयपुर में कांग्रेस के नव चिंतन शिविर से पहले शहर को सजाया जा रहा है. तमाम चौराहों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के होर्डिंग-पोस्टर लगाए (Udaipur is decorated before Congress Nav Chintan Shivir) जा रहे हैं. वीआईपी डेलिगेट्स को देखते हुए शहर की कई सड़कों पर डामरीकरण के साथ लाइनिंग, जेबरा क्रॉसिंग, साइन बोर्ड आदि लगाए जा रहे हैं.

Udaipur is decorated before Congress Nav Chintan Shivir
उदयपुर में चिंतन शिविर की तैयारी तेज

उदयपुर. राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की ओर से तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर उदयपुर में आयोजित किया जाएगा. चिंतन शिविर की तैयारियां अंतिम चरण में है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के करीब 400 से ज्यादा डेलिगेट्स इन तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए शहर पहुंचेंगे. ऐसे में बड़े नेताओं के उदयपुर पहुंचने से पहले ही पूरे शहर को सजा (Udaipur is decorated before Congress Nav Chintan Shivir) दिया गया है. इतना ही नहीं, शहर में लंबे समय से जिन सड़कों की हालत खस्ता नजर आ रही थी, उनपर डामरीकरण किया जा रहा है. इसके साथ ही रंगाई-पुताई, लाइटिंग और सजाने-संवारने का काम भी दिन-रात जारी है.

ऐसे में कांग्रेस के इस तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर से पहले उदयपुर की सड़कों की सूरत बदली जा रही है. फुटपाथ, डिवाइडर के अलावा बिजली के खंभे तक रंग दिए जा रहे हैं. वहीं कई इलाकों में खंभों पर नई एलईडी लाइट लगा दी गई है. चिंतन शिविर में भाग लेने वाले वीआईपी डेलिगेट्स को देखते हुए शहर की सभी सड़कों पर डामरीकरण के साथ लाइनिंग, जेबरा क्रॉसिंग, साइन बोर्ड के साथ अन्य काम किए जा रहे हैं.

उदयपुर में चिंतन शिविर की तैयारी तेज

पढ़ें. Shekhawat on CM Gehlot: 'राजस्थान दंगों में जल रहा है और गहलोत कांग्रेस की महारानी के स्वागत की तैयारी में व्यस्त'

मुख्य मार्ग पर लगे सोनिया, राहुल और गहलोत के पोस्टर...
तैयारियों को भव्य और दिव्य बनाने के लिए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पूरे शहर को सजाने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में नव संकल्प शिविर में आने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के स्वागत के लिए उदयपुर में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैें. शहर के तमाम चौराहों पर झंडे-बैनर होर्डिंग्स लगाए गए हैं. शहर के चौराहों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के होर्डिंग्स (Hoarding of senior Congress leaders in Udaipur) भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही शहर के सभी विद्युत पोल पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पोस्टर लगाए गए हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेणेश्वर में कार्यक्रम के बाद उदयपुर के कोडियत रोड स्थित हेलीपैड पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.इसके बाद वे ताज अरावली होटल के लिए प्रस्थान कर गए.इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की.

मुख्यमंत्री गहलोत कल देंगे उदयपुर में दो बड़ी सौगातें
मुख्यमंत्री गहलोत का हेलीकॉप्टर बेणेश्वर में कार्यक्रम के बाद उदयपुर के कोडियत रोड स्थित हेलीपैड पर पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे ताज अरावली होटल के लिए प्रस्थान कर गए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की. गहलोत गुरुवार को उदयपुर वासियों को 45 करोड़ से अधिक की दो बड़ी सौगात देंगे. इस दौरान वे 33.49 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व 12 करोड़ रुपए की लागत से एक कार्य का शिलान्यास करेंगे.

राजस्थान के पहले बर्ड पार्क का लोकार्पण
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह 10 बजे गुलाबबाग मैं नवनिर्मित राजस्थान के पहले बर्ड पार्क का लोकार्पण करेंगे इसके बाद 11:00 बजे मुख्यमंत्री उदयपुर के रविंद्र नाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय आरएनटी से संबंध चिकित्सालय में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

राजस्थान के पहले बर्ड पार्क के रूप में बनेगी लेक सिटी की पहचान
शहर के गुलाब बाग में करीब 11.50 करोड़ रुपए की लागत वाले इस आकर्षण बर्ड पार्क का निर्माण पर्यटन विभाग वन विभाग नगर निगम व यूआईटी की ओर से संयुक्त रूप से करवाया गया है. बर्ड पार्क में पर्यटकों को एशियन, ऑस्ट्रेलियन, अफ्रीकन और अमेरिकन परिंदों के दीदार हो सकेंगे. इसमें कुल 28 प्रजातियों के पक्षियों को रखा गया है.

उदयपुर. राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की ओर से तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर उदयपुर में आयोजित किया जाएगा. चिंतन शिविर की तैयारियां अंतिम चरण में है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के करीब 400 से ज्यादा डेलिगेट्स इन तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए शहर पहुंचेंगे. ऐसे में बड़े नेताओं के उदयपुर पहुंचने से पहले ही पूरे शहर को सजा (Udaipur is decorated before Congress Nav Chintan Shivir) दिया गया है. इतना ही नहीं, शहर में लंबे समय से जिन सड़कों की हालत खस्ता नजर आ रही थी, उनपर डामरीकरण किया जा रहा है. इसके साथ ही रंगाई-पुताई, लाइटिंग और सजाने-संवारने का काम भी दिन-रात जारी है.

ऐसे में कांग्रेस के इस तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर से पहले उदयपुर की सड़कों की सूरत बदली जा रही है. फुटपाथ, डिवाइडर के अलावा बिजली के खंभे तक रंग दिए जा रहे हैं. वहीं कई इलाकों में खंभों पर नई एलईडी लाइट लगा दी गई है. चिंतन शिविर में भाग लेने वाले वीआईपी डेलिगेट्स को देखते हुए शहर की सभी सड़कों पर डामरीकरण के साथ लाइनिंग, जेबरा क्रॉसिंग, साइन बोर्ड के साथ अन्य काम किए जा रहे हैं.

उदयपुर में चिंतन शिविर की तैयारी तेज

पढ़ें. Shekhawat on CM Gehlot: 'राजस्थान दंगों में जल रहा है और गहलोत कांग्रेस की महारानी के स्वागत की तैयारी में व्यस्त'

मुख्य मार्ग पर लगे सोनिया, राहुल और गहलोत के पोस्टर...
तैयारियों को भव्य और दिव्य बनाने के लिए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पूरे शहर को सजाने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में नव संकल्प शिविर में आने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के स्वागत के लिए उदयपुर में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैें. शहर के तमाम चौराहों पर झंडे-बैनर होर्डिंग्स लगाए गए हैं. शहर के चौराहों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के होर्डिंग्स (Hoarding of senior Congress leaders in Udaipur) भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही शहर के सभी विद्युत पोल पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पोस्टर लगाए गए हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेणेश्वर में कार्यक्रम के बाद उदयपुर के कोडियत रोड स्थित हेलीपैड पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.इसके बाद वे ताज अरावली होटल के लिए प्रस्थान कर गए.इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की.

मुख्यमंत्री गहलोत कल देंगे उदयपुर में दो बड़ी सौगातें
मुख्यमंत्री गहलोत का हेलीकॉप्टर बेणेश्वर में कार्यक्रम के बाद उदयपुर के कोडियत रोड स्थित हेलीपैड पर पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे ताज अरावली होटल के लिए प्रस्थान कर गए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की. गहलोत गुरुवार को उदयपुर वासियों को 45 करोड़ से अधिक की दो बड़ी सौगात देंगे. इस दौरान वे 33.49 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व 12 करोड़ रुपए की लागत से एक कार्य का शिलान्यास करेंगे.

राजस्थान के पहले बर्ड पार्क का लोकार्पण
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह 10 बजे गुलाबबाग मैं नवनिर्मित राजस्थान के पहले बर्ड पार्क का लोकार्पण करेंगे इसके बाद 11:00 बजे मुख्यमंत्री उदयपुर के रविंद्र नाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय आरएनटी से संबंध चिकित्सालय में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

राजस्थान के पहले बर्ड पार्क के रूप में बनेगी लेक सिटी की पहचान
शहर के गुलाब बाग में करीब 11.50 करोड़ रुपए की लागत वाले इस आकर्षण बर्ड पार्क का निर्माण पर्यटन विभाग वन विभाग नगर निगम व यूआईटी की ओर से संयुक्त रूप से करवाया गया है. बर्ड पार्क में पर्यटकों को एशियन, ऑस्ट्रेलियन, अफ्रीकन और अमेरिकन परिंदों के दीदार हो सकेंगे. इसमें कुल 28 प्रजातियों के पक्षियों को रखा गया है.

Last Updated : May 11, 2022, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.