ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण रोकने को उदयपुर कलेक्टर ने अपनाया गांधीवादी तरीका, हाथ जोड़ लापरवाह लोगों को दिए मास्क

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं उदयपुर में लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसको देखते हुए उदयपुर के जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के लिए मास्क बांटे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के अपील की.

rajasthan news, udaipur news
उदयपुर जिला कलेक्टर ने लोगों को बांटे मास्क
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 4:38 PM IST

उदयपुर. शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद अब लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत उदयपुर के जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने गांधीवादी तरीका अपनाया है.

गांधी जयंती के मौके पर शहर के विभिन्न इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंगग की अवहेलना कर फेस मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है. जिसके तहत कलेक्टर चेतन देवड़ा ने हाथ जोड़कर लोगों को फेस मास्क भेंट कर उनसे कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. वहीं अपने कलेक्टर का गांधीवादी चेहरा देख लोगों ने भी उनकी अपील को माना और फेस मास्क का प्रयोग करना शुरू किया.

पढ़ें- उदयपुर के शिक्षक की छात्रा ने की धुनाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है और राजस्थान में भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.

वहीं, गांधी जयंती के मौके पर उदयपुर में भी आम जनता को जागरूक करने के लिए उदयपुर के कलेक्टर का एक नया चेहरा देखने को मिला और उदयपुर कलेक्टर ने गांधीवादी तरीके से आम लोगों को पूर्ण के प्रति जागरूक किया.

बता दें कि उदयपुर कलेक्टर शहर के दौरे पर थे. इस दौरान शहर के कई स्थानों पर उन्हें लोग बिना फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते नजर आए. जिसके बाद में कलेक्टर चेतन देवड़ा ने लोगों को हाथ जोड़कर डिस्टेंसिंग की पालना करने की बात कही. साथ ही उन्हें फेस मास्क भी भेंट किया, ताकि वो कोरोना संक्रमण से बच सकें.

पढ़ें- जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां पर महिला हिंसा की घटनाएं ज्यादा हो रही हैः अर्जुन लाल मीणा

उदयपुर की जनता ने भी अपने कलेक्टर का नया रूप देख कोरोना के खिलाफ जंग में उनका साथ देने की बात कही. बता दें कि उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित से ग्रसित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से आम लोगों को जागरूक करने के लिए कई बार अभियान चलाए गए, लेकिन प्रशासन के अभियान आम जनता के आगे विफल हो रहे हैं. ऐसे में उदयपुर कलेक्टर ने गांधीवादी तरीके से लोगों को जागरूक करने की कोशिश शुरू कर दी है.

उदयपुर. शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद अब लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत उदयपुर के जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने गांधीवादी तरीका अपनाया है.

गांधी जयंती के मौके पर शहर के विभिन्न इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंगग की अवहेलना कर फेस मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है. जिसके तहत कलेक्टर चेतन देवड़ा ने हाथ जोड़कर लोगों को फेस मास्क भेंट कर उनसे कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. वहीं अपने कलेक्टर का गांधीवादी चेहरा देख लोगों ने भी उनकी अपील को माना और फेस मास्क का प्रयोग करना शुरू किया.

पढ़ें- उदयपुर के शिक्षक की छात्रा ने की धुनाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है और राजस्थान में भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.

वहीं, गांधी जयंती के मौके पर उदयपुर में भी आम जनता को जागरूक करने के लिए उदयपुर के कलेक्टर का एक नया चेहरा देखने को मिला और उदयपुर कलेक्टर ने गांधीवादी तरीके से आम लोगों को पूर्ण के प्रति जागरूक किया.

बता दें कि उदयपुर कलेक्टर शहर के दौरे पर थे. इस दौरान शहर के कई स्थानों पर उन्हें लोग बिना फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते नजर आए. जिसके बाद में कलेक्टर चेतन देवड़ा ने लोगों को हाथ जोड़कर डिस्टेंसिंग की पालना करने की बात कही. साथ ही उन्हें फेस मास्क भी भेंट किया, ताकि वो कोरोना संक्रमण से बच सकें.

पढ़ें- जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां पर महिला हिंसा की घटनाएं ज्यादा हो रही हैः अर्जुन लाल मीणा

उदयपुर की जनता ने भी अपने कलेक्टर का नया रूप देख कोरोना के खिलाफ जंग में उनका साथ देने की बात कही. बता दें कि उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित से ग्रसित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से आम लोगों को जागरूक करने के लिए कई बार अभियान चलाए गए, लेकिन प्रशासन के अभियान आम जनता के आगे विफल हो रहे हैं. ऐसे में उदयपुर कलेक्टर ने गांधीवादी तरीके से लोगों को जागरूक करने की कोशिश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.