जयपुर. प्रदेश में सरकारी योजनाओं के नाम बदलने की सियासत लगातार जारी है. जहां पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय चलाई गई कई योजनाओं को बंद करने और कमजोर करने के आरोप कांग्रेस भाजपा पर लगा रही है. इस बीच भजनलाल सरकार पिछली सरकारों के समय शुरू की गई योजनाओं के नाम भी लगातार बदल रही है. अब अशोक गहलोत की सरकार के समय शुरू की गई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना का नाम भजनलाल सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना कर दिया है. इसे लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि इस योजना के नाम से इंदिरा गांधी का नाम हटाकर कांग्रेस ने महापाप किया है.
भाजपा के राज में नहीं मिल रहा काम : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार योजना का नाम बदलकर महापाप किया है. जब से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी है. शहरी रोजगार गारंटी योजना में किसी भी एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. योजना भाजपा सरकार पहले बंद कर चुकी है. जब शहरों में भाजपा सरकार ने रोजगार देना ही बंद कर दिया तो उसके बाद अब शहरी रोजगार गारंटी योजना का नाम इंदिरा गांधी से बदलकर मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना करने का कोई औचित्य नजर नहीं आता.
मजबूती और विकास से इंदिरा की पहचान : खाचरियावास ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके घर में ही हत्या हो गई थी. उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों तक की परवाह नहीं की. उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर अलग बांग्लादेश बनाया. इंदिरा गांधी को आयरन लेडी कहा जाता है और पूरी दुनिया आज भी उनका लोहा मानती है. आज भी इंदिरा गांधी को मजबूती और विकास का पर्याय माना जाता है.
भाजपा को जनता देगी मुंहतोड़ जवाब : प्रताप सिंह खाचारियावास ने कहा कि भाजपा सरकार उपचुनाव की जीत के घमंड में है. आने वाले समय में यह जमाना भी बदल जाएगा. जो लोग उपचुनाव के घमंड में हैं. लोग उनको सबक सिखाएंगे. कांग्रेस पार्टी उपचुनाव में की हार से सबक लेकर आगे बढ़ेगी, लेकिन भाजपा जो जुल्म कर रही है. उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की कई योजनाओं के नाम बदल दिए.