उदयपुर. प्रदेश भर में कांग्रेस के संगठन सेवादल में हुए बदलाव के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उदयपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सेवा दल की कार्यकारिणी में हुए बदलाव की खिलाफत शुरू कर दी है.
दरअसल, लंबे समय से उदयपुर में कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष पद पर गोपाल नगर काम कर रहे थे. लेकिन बीती रात गोपाल नागर को हटाकर उनकी जगह युवा चेहरे के तौर पर सिद्धार्थ सोनी को उदयपुर सेवा दल का अध्यक्ष बनाया गया है. इसी बात का विरोध अब कांग्रेस के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है. ऐसे में मंगलवार को बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिद्धार्थ के अध्यक्ष बनने की खिलाफत की तो वहीं गोपाल नागर जैसे कांग्रेसी कार्यकर्ता को तवज्जो नहीं मिलने पर नाराजगी भी जाहिर की.
पढ़ेंः मैंने बोथरा को चुनकर बहुत बड़ी गलती की, मैं बाड़मेर की जनता से माफी मांगता हूं : कांग्रेस विधायक
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गोपाल नगर का पार्टी में सम्मान नहीं किया जाएगा तो बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा देंगे. बताया जा रहा है कि बुधवार को कांग्रेस के कई कार्यकर्ता गोपाल नागर के समर्थन में इस्तीफा भी दे सकते हैं. वहीं गोपाल नगर को सम्मानजनक पद नहीं मिलने पर नगर निगम चुनाव में पार्टी के ही खिलाफ प्रचार करने की भी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है.
बता दें कि गोपाल नागर गिरजा व्यास खेमे के माने जाते हैं लेकिन इस बार गिरजा व्यास खेमे ने भी गोपाल नागर का साथ छोड़ दिया. अब उनकी जगह है सिद्धार्थ सोनी जो कि एनएसयूआई युवक कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं, को मौका दिया गया है. ऐसे में अब देखना होगा कांग्रेस के अंतर कलह आने वाले समय में क्या नया रूप लेती है.