उदयपुर. शनिवार रात को उदयपुर में 15 डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले सामने आने की सूचना आई थी. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने सूचना का खंडन किया और कहा कि यह कोरी अफवाह है. तकनीकी खामी के चलते यह कन्फ्यूजन फैला है.
पढे़ं: कोरोना का Delta Plus Variant, इस नए वायरस के पोस्ट कोविड लक्षण हो सकते हैं खतरनाक
सीएमएचओ ने कहा कि दिल्ली से आई जांच रिपोर्ट सही नहीं थी. तकनीकी खामी की वजह से गफलत फैली और सोशल मीडिया पर 15 डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले सामने आने की अफवाह आग की तरह फैल गई. दिल्ली की लैब से जांच रिपोर्ट को कंफर्म कर लिया गया है. ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है.
वहीं, उदयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की बात करें तो जिलेभर में अब तक 56 हजार से अधिक कोरोना केस सामने आ चुके हैं. 55,387 की रिकवर हो चुके हैं, जबकि 745 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.