उदयपुर. झीलों की नगरी को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात मिल सकती है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने यह दावा किया है. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि उदयपुर और आसपास के जिलों के युवा टैलेंट को मौका देने के लिए जल्द ही उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने की कवायद शुरू की जाएगी.
उदयपुर पहुंचे आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने वल्लभनगर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के घर पहुंचकर उनके माता के निधन पर शोक जताया. एयरपोर्ट से सीधे शक्तावत के फतेहपुरा स्थित आवास पर पहुंचे वैभव गहलोत ने विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया.
यह भी पढें- किसानों के लिए खुशखबरी: जवाई बांध से सिंचाई के लिए खोली गई नहरें
आपको बता दें कि बीते दिनों गृह मंत्री रहे स्वर्गीय गुलाब सिंह शक्तावत की पत्नी और विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की माता कैलाश कंवर का निधन हो गया था. वहीं मीडिया से बातचीत में वैभव गहलोत ने उदयपुर में भी जल्द क्रिकेट स्टेडियम को शुरू करवाने की बात कही.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उदयपुर पहुंचे वैभव ने दिन भर में क्रिकेट सुधार पर खुलकर अपनी बात रखी तो वहीं उदयपुर और बाकी जिलों में छुपे हुए टैलेंट को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने का भी दावा किया.