उदयपुर. बेजुबानों के साथ क्रूरता की कई घटनाएं हम सभी ने देखी और सुनी है. इनमें कई घटनाएं ऐसी भी होती हैं, जिन्हें देखकर मन विचलित हो जाता है. लेकिन उदयपुर की डिंपल बेजुबान जानवरों से क्रूरता के बजाए उन्हें कैसे सुरक्षा और संरक्षा दें, इसकी सीख समाज को देने का प्रयास किया है. उदयपुर शहर की रहने वाली डिंपल मंगलवार को विवाह के बंधन में बंधने जा रही हैं. लेकिन इससे पहले बेजुबान जानवरों के लिए अनूठी पहल की है. शादी के लिए मेहमानों और रिश्तेदारों को इनवाइट करने के साथ ही इन बेजुबान जानवरों के लिए भी शादी में व्यवस्था की गई है.
अपने शादी के कार्ड में बेजुबान जानवरों के लिए दिए संदेशः डिंपल ने बेजुबान जानवरों की सुरक्षा और उन्हें भोजन और उनका ध्यान रखने के लिए मोटिवेटेड संदेश (Animal Lover Bride Unique Wedding) लिखवाए हैं. दस अलग-अलग संदेश पशु हित के प्रिंट करवाए गए हैं. इन संदेशों में जैसे बेजुबान पशु-पक्षी हर मानव की जिम्मेदारी, मानव मिलकर करें रखवाली, पशु क्रूरता महा अपराध आदि लिखे गए हैं.
शादी से पहले खिलाया गया बेजुबानओं को भोजनः डिंपल ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ विवाह स्थल के आसपास के इलाकों में पहुंचीं और ढोल-नगाड़ों के बीच गलियों में घूमने वाले (Animal Feed Drive in Wedding Card) जानवरों को खाना खिलाया. डिंपल बताती हैं कि बेजुबान जानवर भी दो वक्त के भोजन मिलने के बाद आशीर्वाद देते हैं. ऐसे में सज-धज घर परिवार और रिश्तेदारों के साथ डिंपल ने इन्हें भोजन करवाया.
शादी में आने वाले लोगों को परिंडे बाटेंगेः प्रदेश में जहां तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच रहा है. लोगों के कंठ भीषण गर्मी के कारण बार-बार सूख रहे हैं. ऐसे में बेजुबान जानवरों और पशु-पक्षियों के लिए डिंपल ने अपनी शादी में आने वाले रिश्तेदारों और मेहमानों को 300 से ज्यादा परिंडे बांटने का निर्णय किया है. इसके अलावा रिसेप्शन वाले एरिया में जगह-जगह एनिमल हित में संदेश के बैनर भी लगाए जाएंगे. बेजुबानों के भोजन के लिए व्यवस्था की गई है.
पढ़ें : चित्तौड़गढ़ः बीस दिन से दुर्ग पर कर रहे हैं सेवा, बेजुबान जानवर भी हो गए मित्र
डिंपल की मुहिम से जुड़े परिजन व रिश्तेदारः डिंपल की इस मुहिम में परिजन और रिश्तेदार भी आगे आकर सहयोग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जिस तरह लोगों की सोच बेजुबान जानवरों के प्रति बनी है इसे बदलना होगा. डिंपल ने बताया कि लोग शादी विवाह अन्य कार्यक्रमों में इंसानों के बारे में सोचते हैं. मगर इन बेजुबान जानवरों के प्रति सोचना होगा. लोगों की सोच बदलले लिए मैंने शादी में नई परंपरा शुरू करने का फैसला लिया और कार्ड में शादी स्पेशल एनिमल फीड ड्राइव का आयोजन रखा है. इसके लिए हमारी संस्था की टीम ने सूट-बूट में गाजे-बाजे के साथ विवाह स्थल के आसपास एनिमल के लिए भोजन का कार्यक्रम रखा है.
लॉकडाउन से खिला रही है बेजुबान जानवरों को भोजनः डिंपल ने बताया कि वे बेजुबान स्वान और अन्य जानवरों को (Rajasthan Animals Birds Lover) लॉकडाउन में भी सड़कों पर निकल कर खाना खिलाती थीं. उन्होंने कहा कि इन जानवरों को भी परिवार का सदस्य मान कर दो वक्त के भोजन के लिए सभी व्यक्ति को आगे बढ़कर मदद करनी चाहिए.
पढे़ं : बेजुबान हिरण और महिला के बीच मां-बेटी का अनोखा रिश्ता, जानकर दंग रह जाएंगे आप